Move to Jagran APP

सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के कुछ टूल्‍स...

आज हर क्षेत्र में सोशल मीडिया का अपना महत्‍व है।

By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 24 Feb 2016 09:12 AM (IST)
Hero Image

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जहां आज हर चीज की प्रमोशन की जाती है चाहे वह रेसिपी ब्लॉग हो या फिर सामाजिक अभियान का प्रसार करना हो। इस प्रभावी टूल का फायदा उठाने के लिए इससे संबंधित कुछ नियम जानना जरूरी है। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं सोशल मीडिया एक्सपर्ट अभिषेक कुमार सिद्धू।

कॉलेज फेस्ट के रॉक कॅन्सर्ट का प्रमोशन करना हो या हैंडमेड एनवेलप्स के बिजनेस का। सोशल मीडिया साइट्स इसमें बेहद अहम भूमिका निभा सकती है। स्मार्टफोन के एक टच पर उपलब्ध इन साइट्स में कंटेंट पोस्ट कर आप अपना दायरा कई गुना बढ़ा सकते हैं। बशर्ते आप वर्चुअल मार्केटिंग के कायदे-कानून से वाकिफ हों। इसे कुछ इस तरह से जानिए।

फेसबुक ने भारत में बंद किया फ्री बेसिक्स

टार्गेट ऑडियंस का चयन

सोशल साइट्स पर किसी सामाजिक अभियान, इवेंट, सर्विस या प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए सबसे पहले टार्गेट ऑडियंस का निर्धारण करना चाहिए। यह उम्र, जेंडर, प्रोफेशन या लोकेशन के आधार पर हो सकता है या मास ऑडियंस के लिए भी हो सकता है। इसके बाद यह तय करें कि जिस ग्रुप को आप टार्गेट कर रहे हैं, वह सबसे ज्यादा किन सोशल साइट्स पर मौजूद है। जहां कुछ साइट्स मास ऑडिएंस तक पहुंचने के लिए मुफीद हैं, वहीं कुछ अन्य सोशल साइट्स विशेष श्रेणी के लोगों तक पहुंचने के लिए उपयुक्त हैं। आप चाहें तो इन दोनों ही श्रेणियों की साइट्स की मदद से कंबाइंड मार्केटिंग कैंपेन भी चला सकते हैं।

पोस्ट भी है अहम

टार्गेट ऑडियंस दो तरह के होते हैं-सीरियस और कैजुअल। यह आकलन करें कि इन दोनों श्रेणियों के टार्गेट ऑडियंस दिन में किस वक्त और किन साइट्स पर ऑनलाइन रहते हैं। किस तरह का कंटेंट पसंद करते हैं। इसके बाद इन दोनों ही श्रेणियों के ऑडियंस के लिए दिन के अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग तरह के पोस्ट करें। सोशल साइट्स पर प्रमोशन से संबंधित पोस्ट हमेशा एक नियत समय पर करें। एक बार जो फ्रीक्वेंसी तय कर लें, उस पर कायम रहें। फिर चाहे वह दिन में तीन बार हो या हफ्ते में एक बार। कोई जरूरी नहीं है कि आप बहुत ज्यादा पोस्ट करें, पर जितने पोस्ट करें, वे प्रभावी होने चाहिए। एडवांस में पोस्ट की शेड्यूलिंग करें। यह पहले से तय होना चाहिए कि आप कब क्या पोस्ट करेंगे।

जानें फेसबुक के नए लोगो का मतलब

पेड प्रमोशन

पेड प्रमोशन की जरूरत हर किसी को नहीं होती। अगर आपका बिजनेस या अभियान शुरुआती दौर में है तो बेहतर यही होगा कि आप उसे अपने कॉन्टैक्ट्स के जरिए प्रमोट करें। अगर आपका फ्रेंड सर्कल बहुत विस्तृत है तो आपको पेड प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर ऐसा नहीं है तो इसे बढ़ाने की कोशिश करें। पेड प्रमोशन का विकल्प तभी चुनें जब आपको हर हाल में जल्दी से जल्दी किसी इवेंट/प्रोडक्ट/सर्विस को प्रमोट करना हो। पेड प्रमोशन कैंपेन की गहन मॉनिटरिंग करना बेहद जरूरी है।

अर्थपूर्ण कंटेंट पोस्ट करें

कई लोग प्रमोशन के नाम पर सिर्फ अपना बखान करते रहते हैं। यह एक बहुत बड़ी गलती है, जो लोगों को आपसे दूर कर सकती है। सही तरीका यह है कि आप जिस क्षेत्र से जुड़े हैं, उसके बारे में अर्थपूर्ण कंटेंट, तस्वीरें और वीडियो शेयर करें ताकि लोगों को उससे जुड़े नए पहलुओं के बारे में पता लगे। तभी आप खुद को उस क्षेत्र का एक्सपर्ट साबित कर पाएंगे और लोग आपसे लगातार जुड़ने में रुचि दिखाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर ज्वैलरी बिजनेस का प्रमोशन कर रहे हैं तो ज्वैलरी इंडस्ट्री की हलचलों के बारे में पोस्ट करें।