Move to Jagran APP

जानें फेसबुक के नए लोगो 'f' का मतलब

फेसबुक के हाल में में बदले हुए लोगो 'f' के अर्थ से अनजान होंगे आप...

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 11 Feb 2016 10:15 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसका उपयोग व्यक्तिगत उपयोग से लेकर, कॉरपोरेट तथा मार्केटिंग के लिए भी किया जाता है।

इसके यूजर्स की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे यह तय है कि अगले कुछ ही वर्षों में दुनिया की आबादी के बराबर यूजर्स फेसबुक पर होंगे। फेसबुक को शुरू हुए 12 साल हो चुके हैं और इन वर्षों में इसने लगातार कई बदलाव देखे हैं।

पिछले साल ही फेसबुक ने अपने लोगो में भी बदलाव किया है। द नेक्स्ट वेब नाम की एक वेबसाइट के डायरेक्टर मैट नवारा ने अपने टि्वटर एकाउंट पर फेसबुक के 'लोगो' की पिक्चर पोस्ट की है।

इस पिक्चर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फेसबुक ने अपने लोगो 'f' को किस तरह बनाया होगा।

नवारा का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति खड़ा होकर अपने फोन पर फेसबुक को इस्तेमाल करेगा तो उसकी आकृति अंग्रेजी के स्मॉल लेटर f जैसी नजर आती है। वैसे यह कितना सही है...फेसबुक की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

गूगल में बकरियां भी करती हैं नौकरी

फेसबुक के बारे में कुछ और रोचक बातें-

दुनिया के हर 13 लोगों में से एक फेसबुक यूजर है।
फेसबुक दुनिया की 70 भाषाओं में उपलब्ध है।
फेसबुक के निर्माण के शुरूआती दौर में इंजीनियर्स की इच्छा थी की लाइक बटन को ऑसम बटन के नाम से जाना जाए।
पूरी दुनिया से प्रतिदिन फेसबुक को हैक करने के लिए करीब छह लाख प्रयास किए जाते हैं।
जब आप साइन आउट कर देते हैं उसके बावजूद फेसबुक आपकी विजिट की हुई साइट्स को ट्रैक करता रहता है।
लाख कोशिशों के बावजूद आप फेसबुक को शुरू करने वाले इसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अपने फेसबुक पेज पर ब्लॉक नहीं कर सकते।
फेसबुक पर प्रतिदिन करीब 350 मिलियन तस्वीरे अपलोड की जाती हैं।
फेसबुक के मोबाइल यूजर्स की संख्या 745 मिलियन है।