फेसबुक और व्हाट्सएप पर चैट करके जानें बात करने वाले की लोकेशन
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम कई लोगों से बात कर सकते हैं कुछ को तो हम जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें हम नहीं जानते
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम कई लोगों से बात कर सकते हैं कुछ को तो हम जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें हम नहीं जानते। हो सकता है कि कुछ लोग ऐसे भी हों जो आपकी साथ फेसबुक या व्हाट्सएप पर जुड़े हों और आप उन्हें न जानते हों। ऐसे लोग fake भी हो सकते हैं। तब क्या करेंगे आप। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे महज चैटिंग के जरिए आप ये जान पाएंगे, कि जिससे आप बात कर रहे हैं उसकी सही लोकेशन क्या है। जी हां, ये सच है, अब आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर किसी की भी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
पढ़े, फेसबुक से हटेगा भाषाओं का बंधन, मल्टीलिंगुअल कंपोजर हर मैसेज को करेगा ट्रांसलेटफेसबुक और व्हाट्सएप पर कैसे ट्रेस करें लोकेशन:
आईपी एड्रेस से लोकेशन ट्रेस करना:
1. इसके लिए जरूरी है कि कंप्यूटर में चल रही सभी एप्स को बंद कर दें। अगर आप फेसबुक यूज कर रहे हैं तो सिर्फ फेसबुक ही यूज करें।
2. सबसे पहले कीबोर्ड में Win+R दबाइए।
3. इसके बाद cmd टाइप कर एंटर प्रेस कीजिए।
4. अब जो विंडो आपके सामने खुलेगी उसमें netstat –a –n –o टाइप करके एंटर दबाएं।
5. अब आपके सामने उस व्यक्ति का आईपी एड्रेस आएगा उसे नोट कीजिए।
6. अब आप इस आईपी एड्रेस को http://www.ip-adress.com/ip_tracer/ इसपर जाकर ट्रेस कर सकते हैं।
-शिल्पा श्रीवास्तवा