आखिरकार ट्विटर ने खत्म की 140 शब्दों की सीमा, जाने इससे आने वाली 5 बड़ी चुनौतियां
सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter, ट्वीट करने की अधिकतम सीमा 140 कैरेक्टर को आखिरकार खत्म कर दिया गया है
सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter, ट्वीट करने की अधिकतम सीमा 140 कैरेक्टर को आखिरकार खत्म कर दिया गया है। इसके बाद ट्विटर को एक नए प्रोडक्ट के रूप में देखा जा सकता है जिसमें 140 शब्दों में ट्वीट करने की लिमिट नहीं रही है। साल 2006 में लांच हुआ ये सोशल प्लेटफॉर्म हमेशा से ही अपने 140 शब्दों की लिमिट से ही जाना जाता रहा है। यह कहना भी अनुचित नहीं होगा की यही ट्विटर की यूएसपी भी थी| गौरतलब है कि ट्विटर पर किसी भी ट्वीट के लिए 140 कैरेक्टर लिमिट है| इस लिमिट में फोटो, Gif इमेज और वीडियो भी शामिल होते हैं| उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी फोटो के साथ ट्वीट करते हैं तो आपके पास करीब 118 कैरेक्टर होते हैं| आमतौर पर 22 कैरेक्टर फोटो के होते हैं| अब ट्विटर के इस ऐलान के बाद आने वाले कुछ हफ्ते में ट्वीट करने पर फोटो के साथ आपको 140 कैरेक्टर मिलेंगे| इससे ज्यादातर ट्विटर यूजर्स को राहत मिलेगी, क्योंकि इसके लिए पहले से लोग शिकायत करते रहे हैं|
ऐसी योजना क्यों?2. हर सेंकेंड आने वाले ट्वीट की वजह से ट्विटर का पेज हमेशा अपडेट रहता था, मगर लिमिट खत्म होने के बाद पेज अपडेशन इतना तेज संभव नहीं होगा।
3. चंद सेकेंडों में ट्वीट होने से तेजी से ट्रेंडिंग की लिस्ट में ट्रेंड करना आसान है मगर नए बदलाव के बाद ट्रेंडिंग लिस्ट में आना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
4. 140 कैरेक्टर के कारण यूजर्स एक क्लिक में, बिना किसी रुकावट के पूरी पोस्ट पढ़ सकते है, जो कि कैरेक्टर लिमिट हटने से पढ़ने में दिक्कत आ सकती है।
5. USP पर असर पड़ने से ट्विटर की यूजर एंगेजमेंट में गिरावट हो सकती है। लेकिन लिमिट हटने से विज्ञापनदाता इसका फायदा उठा सकते है। वे ज्यादा जगह में बेहतर तरीके से अपना ब्रैंड प्रमोट कर सकते है।