Move to Jagran APP

ट्विटर वेबसाइट में आई तकनीकी दिक्कत, यूजर्स को ट्वीट करने में आ रही परेशानी

इस मैसेज में लिखा है, ''तकनीकी रूप से कुछ गलत है। देखने के लिए धन्यवाद- हम इसे सुलझा रहे हैं और जल्द ही सब कुछ वापस सामान्य होगा। ''

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 19 May 2017 03:30 PM (IST)
Hero Image
ट्विटर वेबसाइट में आई तकनीकी दिक्कत, यूजर्स को ट्वीट करने में आ रही परेशानी

नई दिल्ली (जेएनएन)। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर तकनीकी दिक्कत आने के चलते ठप हो गई है। इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि यह समस्या ट्विटर के वेब इंटरफेस, मोबाइल वेबसाइट, ट्वीटडेक और एंड्रायड व आईओएस एप में आ रही है। यही नहीं, थर्ड पार्टी एप ट्वीटबॉट में भी इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स को ट्विटर की वेबसाइट पर जाकर मैसेज लिखा दिख रहा है, ''तकनीकी रूप से कुछ गलत है। देखने के लिए धन्यवाद- हम इसे सुलझा रहे हैं और जल्द ही सब कुछ वापस सामान्य होगा''।

यूजर्स को मिल रहे अलग-अलग तरह के मैसेज:

कई यूजर्स को ट्वीट पोस्ट करते समय अलग-अलग मैसेज मिल रहे हैं। इनमें 'इंटरनेट सर्वर एरर', 'सॉरी, वी डिड समथिंग रॉंग' और 'ट्वीट नॉट सेंट' जैसे मैसेज शामिल हैं। यही नहीं, कई यूजर्स ने वेबसाइट ठीक से न खुलने की भी शिकायत की है। इसके अलावा, 'हम क्षमा चाहते हैं, हम आपके ट्वीट को पोस्ट नहीं कर सके। क्या आप बाद में कोशिश या ट्वीट को ड्राफ्ट में रखना चाहेंगे?' ऐसा मैसेज भी देखने को मिल रहा है।

लाइव आउटेज मैप के अनुसार, अमेरिका, भारत, यूरोप और जापान समेत कई देशों में यूजर्स इस समस्या से जूझ रहे हैं। डाउन डिटेक्टर की जानकारी के मुताबिक, करीब 70 फीसद शिकायत ट्विटर वेबसाइट यूजर्स ने की हैं। जबकि 21 फीसद शिकायत एंड्रायड एप यूजर्स ने की हैं। वहीं, 8 फीसद शिकायत आईपैड एप यूजर्स ने की हैं।

यह भी पढ़ें:

व्हाट्सएप ने एंड्रायड यूजर्स के लिए जारी किया Pin To Top फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Zomato हुआ हैक, 17 मिलियन यूजर्स का डाटा चोरी, फौरन बदलें अपना पासवर्ड

व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा यह लिंक है Fake, जानें इसकी पूरी सच्चाई