Move to Jagran APP

अपनी पीसी को रखना है सिक्योर तो करें इन तरीकों का इस्तेमाल

ऑनलाइन वायरस से अपने पीसी या कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए कुछ तरीके यहां दिए जा रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 05 Nov 2017 07:00 AM (IST)
Hero Image
अपनी पीसी को रखना है सिक्योर तो करें इन तरीकों का इस्तेमाल

नई दिल्ली (जेएनएन)। मॉर्डन पीसी और इंटरनेट एक दूसरे के पूरक बन चुके हैं। यानी कि अगर आपके पीसी या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आपका कंप्यूटर सिर्फ एक डिब्बा बनकर रह जाता है। ऐसे में इंटरनेट जितना आपके लिए लाभदायक साबित होता है उतना ही खतरनाक भी है। हम ऑनलाइन सर्फिंग के दौरान कई ऐसी वेबसाइट को एक्सेस करते हैं जो हमारे पीसी के लिए खतरनाक है। ऐसे में कंप्यूटर में सिक्योरिटी का न होना आपके कंप्यूटर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यहां अपनी इस खबर में आपको कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

Windows Defender को ठीक से चेक कर लें:

विंडोज-10 में विंडोज डिफेंडर सिक्योरिटी सेंटर एप को शामिल किया गया है जो आपके सिस्टम को वायरस से बचाता है। इसमें एंटीवायरस और फायरवॉल मौजूद होता है जो आपकी पीसी को मालवेयर जैसे वायरस से सुरक्षित रखता है। ऐसे में यह चेक कर लें कि आपके कंप्यूटर में Windows Defender ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

Image result for 5 Best Ways to Keep Your PC Secure

पीसी को रखें अपडेट:

विंडोज 10 में आने वाले अपडेट्स अक्सर नए सिक्योरिटी पैच के साथ आते हैं। यह सिक्योरिटी पैच आपके सिस्टम या पीसी के सभी फीचर्स पर नजर रखता है कि यह सही से काम कर रहा है या नहीं। अगर आपके पीसी का सॉफ्टवेयर कई महीनों पुराना हो चुका है तो इसमें वायरस का खतरा भी ज्यादा है। इसके लिए जरुरी है कि अपने सिस्टम के सॉफ्टवेयर अपडेट की जांच कर लें। अगर आपके सिस्टम में कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट आया है तो इसे तुरंत अपडेट कर लें।

जरुरी फाइल का रखें बैकअप:

साइबर अटैक में सबसे पहले आपके सिस्टम में रखे डाटा को हैक किया जाता है। ऐसे में जरुरी है कि आप अपने डाटा की बैकअप फाइल बनाकर रखें। इस डाटा को अपने किसी सुरक्षित पेन ड्राइव, सीडी या हार्ड ड्राइव में सेव करके रखे। अगर किसी तरह का वायरस आपके सिस्टषम में आता है तो आपके डाटा को हैक नहीं कर सकता।

Related image

संदिग्धत ईमेल को न खोलें:

वायरस कई तरह के होते हैं। अक्सर आपके ईमेल आईडी में कई तरह की लिंक आते हैं जो आमतौर पर सुरक्षित नहीं होते हैं। ऐसे में हैकर्स हैकर्स किसी न किसी लिंक या मेल के जरिए आपके कंप्यूरटर में वायरस डाल देते हैं। इन सबसे बचने के लिए किसी भी संदिग्धे ईमेल या लिंक को खोलने से पहले सोच ले।

फाइल डाउनलोड करने के लिए सोर्स का रखें ध्यान:

अपने सिस्टम या कंप्यूटर में किसी भी चीज को डाउनलोड करने से पहले उस वेबसाइट को जांच लें। कई बार किसी वेबसाइट से फाइल को डाउनलोड करने के साथ ही कुछ वायरस या मैलवेयर भी आ जाते हैं। ऐसे में किसी भी फाइल को डाउनलोड करने के लिए सोर्स का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें:

इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई भारी कटौती, देखिए लिस्ट

नवंबर 2017 में बाजार में लॉन्च हो सकते हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

Google Pixel 2 आज से हुआ उपलब्ध, 20000 रु के डिस्काउंट समेत मिल रहे ये ऑफर्स