Facebook के इन 6 टिप्स के साथ और दोगुना कीजिए मजा!
फेसबुक में अब भी बहुत से ऐसे फीचर्स उपलब्ध हैं, जिनकी जानकारी शायद आपको न हो। आप अपनी फोटो पर कलरफुल टेक्स्ट लगा सकते हैं, इतना ही नहीं अपने नाम के साथ Pronunciation Guide जोड़ सकते हैं, चलिए आज आपको फेसबुक के इन रोचक टिप्स के बारे में बताते हैं:
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2015 02:07 PM (IST)
विश्वभर में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में अब भी बहुत से ऐसे फीचर्स उपलब्ध हैं, जिनकी जानकारी शायद आपको न हो। आप अपनी फोटो पर कलरफुल टेक्स्ट लगा सकते हैं, इतना ही नहीं अपने नाम के साथ Pronunciation Guide जोड़ सकते हैं और फिर न जाने क्या-क्या। चलिए आज आपको फेसबुक के इन रोचक टिप्स के बारे में बताते हैं:
पढ़े: जानें फेसबुक पर आने वाली आम समस्याएं और उनका निदान 1.OTP
अगर आप किसी के प्राइवेट कंप्यूटर या सार्वजिनक कंप्यूटर से अपने फेसबुक को लॉगइन कर रहे हैं और डर है कि आपका पासवर्ड उस डिवाइस पर टाइप करना सही नहीं होगा तो फेसबुक को 32665 पर 'OTP' टेक्स्ट कर दें। फिर फेसबुक आपको 8 Character का Pass code भेजेगा, यह सिर्फ 20 मिनट ही काम करेगा और फ्यूचर में दोबारा यूज नहीं किया जा सकेगा। बस अब बेफ्रिक होकर फेसबुक का इस्तेमाल पब्लिक कंप्यूटर से कर सकते हैं। 2.PronunciationGuide
विश्वभर में फेसबुक यूजर्स है और वह अपने परिजनों से बात करने के लिए अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यह भाषाएं लगभग 80 हैं, ऐसे में नाम के उच्चारण की समस्या खड़ी होना स्वाभाविक है। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके नाम को सही तरह से बोले तो आप अपने नाम के साथ Pronunciation Guide जोड़ सकते हैं। इसके लिए अपने प्रोफाइल पर जाएं> ABOUT SECTION>फिर DETAILS ABOUT YOU या MORE ABOUT पर क्लिक करें और फिर NAME PRONUNCIATION पर क्लिक करें। इधर फेसबुक की ओर से आपके नाम और उपनाम के लिए सुझाव मिलेंगे, इन्हें सुनकर आप सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर फिर भी आप संतुष्ट न हो तो खुद का FONATIC PRONOUNCER टाइप करें।
अगर आप किसी के प्राइवेट कंप्यूटर या सार्वजिनक कंप्यूटर से अपने फेसबुक को लॉगइन कर रहे हैं और डर है कि आपका पासवर्ड उस डिवाइस पर टाइप करना सही नहीं होगा तो फेसबुक को 32665 पर 'OTP' टेक्स्ट कर दें। फिर फेसबुक आपको 8 Character का Pass code भेजेगा, यह सिर्फ 20 मिनट ही काम करेगा और फ्यूचर में दोबारा यूज नहीं किया जा सकेगा। बस अब बेफ्रिक होकर फेसबुक का इस्तेमाल पब्लिक कंप्यूटर से कर सकते हैं। 2.PronunciationGuide
विश्वभर में फेसबुक यूजर्स है और वह अपने परिजनों से बात करने के लिए अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यह भाषाएं लगभग 80 हैं, ऐसे में नाम के उच्चारण की समस्या खड़ी होना स्वाभाविक है। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके नाम को सही तरह से बोले तो आप अपने नाम के साथ Pronunciation Guide जोड़ सकते हैं। इसके लिए अपने प्रोफाइल पर जाएं> ABOUT SECTION>फिर DETAILS ABOUT YOU या MORE ABOUT पर क्लिक करें और फिर NAME PRONUNCIATION पर क्लिक करें। इधर फेसबुक की ओर से आपके नाम और उपनाम के लिए सुझाव मिलेंगे, इन्हें सुनकर आप सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर फिर भी आप संतुष्ट न हो तो खुद का FONATIC PRONOUNCER टाइप करें।
पढ़े: फेसबुक को छोड़ना मुश्किल क्यों 3.किसी पोस्ट का नोटिफिकेशन सबतक पहुंचने से कैसे रोकें
आपका ब्रेकअप हो चुका है और आपने अपना रिलेशन स्टेट्स अब सिंगल कर दिया है,लेकिन यह बात आप सभी तक नहीं पहुंचाना चाहते तो इसके लिए अपने प्रोफाइल पर 'about section में जाएं, फिर ‘Family and Relationship’ को सेलेक्ट करें। यहां रिलेशनशिप में Grey आइकन दिखेगा, इसपर ‘friends या Public’ लिखा होगा। इसे ‘Only me’ कर दें। ऐसा करके अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बदल दें। आपको हजारों फ्रेंड्स को इसका पता नहीं चलेगा, हां अगर कोई आपका रोजाना प्रोफाइल चेक करता हो तो बात अलग है।
आपका ब्रेकअप हो चुका है और आपने अपना रिलेशन स्टेट्स अब सिंगल कर दिया है,लेकिन यह बात आप सभी तक नहीं पहुंचाना चाहते तो इसके लिए अपने प्रोफाइल पर 'about section में जाएं, फिर ‘Family and Relationship’ को सेलेक्ट करें। यहां रिलेशनशिप में Grey आइकन दिखेगा, इसपर ‘friends या Public’ लिखा होगा। इसे ‘Only me’ कर दें। ऐसा करके अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बदल दें। आपको हजारों फ्रेंड्स को इसका पता नहीं चलेगा, हां अगर कोई आपका रोजाना प्रोफाइल चेक करता हो तो बात अलग है।
4.अपनी फोटोज को क्रिएटिव बना सकते हैं
शायद कम ही लोगों को पता हो कि वह फेसबुक पर अपनी फोटोज के साथ क्रिएटिविटी कर सकते हैं। इसके लिए एक पॉपुलर टूल उपलब्ध है। इस टूल की हेल्प से आप चाहे तो फोटोज पर स्टिकर लगा सकते हैं और पेंटिंग कर सकते हैं। 5. Security check
फेसबुक का‘Security check’टूल यूजर्स को एक चेकलिस्ट के द्वारा अपने account को और सुरक्षित बनाने के लिए गाइड करता है। इस टूल में फेसबुक यूज न होने पर वेबब्राउजर से लॉगआउट करना और किसी unknown device या ब्राउजर से लॉगइन होने पर अलर्ट करना जैसे फीचर्स उपलब्ध है। पढ़े: नए फोन में पुराने फोन से ऐसे करें डाटा ट्रांसफर 6.प्रत्येक पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन मैनेज करें
आप अपनी नोटिफिकेशन सेटिंग में बदलाव करके सेट कर सकते हैं कि किन लोगों नोटिफिकेशन आपको ज्यादा मिले और किन लोगों की कम। ऐसा करने के लिए आप संबंधित पोस्ट पर क्लिक करें और दाएं ओर टॉप पर बने एरो को टैप करें, यहां आपको ‘turn off notifications’ का ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा। जो नोटिफिकेशन आपको अपने मतलब के नहीं लगते, उनको बंद करने के लिए टॉप पर बने नोटिफिकेशन आइकन पर क्लिक करके किसी भी individual notification के आगे दिख रहें x को क्लिक कर उस पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।