अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में लें एपल के 3डी टच का मजा, ऐसे करें एक्टिवेट
हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप एपल के 3 डी टच का एक्सपीरिएंस अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में ले सकते हैं
एपल ने अपने आईफोन 6एस और 6एस प्लस को एक नए फीचर के साथ लांच किया था और वो है 3डी टच। लेकिन ये फीचर एंड्रायड यूजर के लिए अभी तक लांच नहीं किया गया है। इस बात से एंड्रायड यूजर्स को दुखी होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप एपल के 3 डी टच का एक्सपीरिएंस अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में ले सकते हैं। कैसे? तो चलिए आपको बता देते हैं।
क्या है ट्रिक?
1- इस ट्रिक को शुरु करने से पहले ध्यान रखिएगा कि आपका एंड्रायड फोन रूटेड होना चाहिए।
2- आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में Xposed framework इंस्टॉल होना चाहिए है। अगर आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में ये पहले से ही है तो अच्छी बात है। और नहीं है तो उसे इंस्टॉल कर लें।
ध्यान दें: फोन को रूट करने से पहले फोन के डाटा का बैकअप ले लें। जिससे अगर गलती से रुट प्रोसेस गलत हो जाता है तो आपका डाटा सिक्योर रहे। आपको बता दें कि हर फोन को रुट करने का प्रोसेस अलग अलग होता है।
3- Xposed framework में जाकर Xposed installer को ओपन करें और फिर Download सेक्शन में जाएं।
4- इसके बाद Force touch detector को इंस्टॉल करें।
5- फिर Force touch detector को ओपन करें और Modules में जाएं। इसमें आपको 3 ऑपशन्स मिलेंगे। जिनमें से आपको Force Touch Detector को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन को रीबूट करना है।
6- इसके बाद आप Force Touch Detector एप को ओपन करें और Force Touch पर टैप करें। इसके बाद Master Switch को ऑन कर लें।
7- स्विच ऑन करने के बाद आप Practice and adjust force touch पर टैप करें।
8- इसके बाद आपके एंड्रायड स्मार्टफोन की स्क्रीन पर जो विंडो ओपन होगी उसपर आपको 5 बार टच करना है।
9- फिर एक विंडो ओपन होगी जिसपर आपको अपने हाथ के अंगूठे से जोर से टच करना है।
10- इसे बाद आपको मिनिमम वैल्यू लिखने को कहा जाएगा जिसमें आपको Threshold लिखना होगा।
ध्यान दें: अगर मैक्सिमम और मिनिमम वैल्यू सेम होगा तो 3डी टच काम नहीं करेगा।
11- अब कुछ ऑपशन्स आएंगे जिसमें से आपको Action सेलेक्ट करना है। इसके अंदर बैक से लेकर स्क्रीनशॉट तक करीब 10 एक्शन हैं। आप जिसे भी सेलेक्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
बस इसके बाद आप एपल के 3डी टच को अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में भी यूज कर पाएंगे।