Move to Jagran APP

ध्यान दीजिए, अब आपके फेसबुक पोस्ट पर दिल्ली पुलिस की है कड़ी नजर

सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, ट्विटर इत्यादि चीजें आज के दौर में काफी प्रसिद्ध हो गई हैं। इन साइट्स से हमें अनगिनत लाभ तो मिलता ही है लेकिन दूसरी ओर आए-दिन हम खबरें सुनते हैं जिनमें सोशल साइट का दुरुपयोग होता है।

By Edited By: Updated: Mon, 09 Jun 2014 04:35 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, ट्विटर इत्यादि चीजें आज के दौर में काफी प्रसिद्ध हो गई हैं। इन साइट्स से हमें अनगिनत लाभ तो मिलता ही है लेकिन दूसरी ओर आए-दिन हम खबरें सुनते हैं जिनमें सोशल साइट का दुरुपयोग होता है। कुछ ऐसी ही घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक योजना बनाई है जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया पर हो रही हरकतों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के अनुसार जल्द ही एक ऐसी संस्था का गठन किया जाएगा जो सोशल मीडिया वेबसाइट पर डाले जा रहे पोस्ट का समय-समय पर उल्लेख करेगी व वक्त आने पर गलत तथ्यों पर कार्यवाही भी करेगी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इस संदर्भ में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह संस्था फेसबुक व ट्विटर जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट के कंटेंट पर नजर रखेगी। इसके अलावा इसकी मदद से पुलिस और भी कई बातों का पता लगा सकती है जैसे कि लोग समाज में चल रहे बड़े-बड़े मुद्दों के बारे में क्या राय रखते हैं व क्या बदलाव चाहते हैं, आदि।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस का इस कोशिश को लाने का सबसे बड़ा मकसद यही है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही गैरकानूनी गतिविधियों पर जल्द से जल्द नियंत्रण पा सकें। आप को बता दें कि ऐसी ही संस्था का निर्माण लंदन पुलिस ने भी वर्ष 2011 में आतंकी हमलों को रोकने व देश में एकता बनाए रखने के लिए किया था।

पढ़ें: खुशखबरी.. मोबाइल पर बिना इंटरनेट के ही करें फेसबुक पोस्ट अपडेट

पढ़ें: ट्विटर के इस्तेमाल में तीसरा बड़ा देश हो जाएगा भारत