Move to Jagran APP

BHIM एप को अब तक 2 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें कैसे करें इस्तेमाल

भीम एप ने 2 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 21 Apr 2017 03:35 PM (IST)
BHIM एप को अब तक 2 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली (जेएनएन)। 31 दिसंबर 2016 को लॉन्च हुई भीम एप के डाउनलोड का आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच गया है। यह जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त ने दी। आपको बता दें कि BHIM एप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी नहीं है। इसकी मदद से लोग अपने मोबाइल को बैंक अकाउंट से लिंक कर के पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। वहीं, इस एप को पहले एंड्रायड पर ही उपलब्ध कराया गया था। लेकिन बाद में इसे एप्पल स्टोर पर भी लॉन्च किया गया।

कैसे इस्तेमाल करें BHIM एप?

1. गूगल प्ले स्टोर से NPCI डेवलपर्स वाला BHIM एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

2. यहां आपको भाषा का चुनाव करना होगा।

3. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए फोन नंबर एंटर करें।

4. वेरिफिकेशन होने के बाद पासवर्ड सेट करें और फिर अपने बैंक का चुनाव करें। आपको बता दें कि इस बैंक को 30 बैंक सपोर्ट करते हैं।

5. अगर आपके पास यूपीआई नंबर है, तो ये मोबाइल नंबर से जानकारी ले लेगा और अगर नहीं है तो आप क्रिएट कर सकते हैं।

6. आपके मोबाइल नंबर के साथ जो भी अकाउंट एड होगा, उसे यह एप डिटेक्ट कर लेगा और आपकी स्क्रीन पर आपकी अकाउंट डिटेल आएंगी। इसपर आपको क्लिक करना होगा।

7. क्लिक करने के बाद आपको UPI पिन सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपाइरी डेट डालनी होगी।

8. इसके बाद आपका UPI पिन जनरेट हो जाएगा।

9. इसके बाद आप मेन मेन्यू में जाएं। यहां तीन ऑप्शन सेंड, रिक्वेस्ट, स्कैन एंड पे मिलेंगे।

10. पैसे भेजन के लिए रिसीवर का यूपीआई नंबर डालें, अमाउंट डालें, बाद कोई भी रिमार्क डालें।

11. इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालें और रिक्वेस्ट बैलेंस पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

अब बिना किसी एप के एंड्रायड स्मार्टफोन में करें वीडियो एडिट, ये 4 स्टेप्स आएंगे काम

फेसबुक और व्हाट्सएप से चैट के जरिए ऐसे ट्रेस करें लोकेशन

अब पैन कार्ड बनेगा सिर्फ 1 दिन में, घर बैठें ऑनलाइन करें आवेदन