Move to Jagran APP

क्या आपने की फेसबुक में ये जरूरी सेटिंग्स?

हम से बहुत लोग टाइमलाइन सेटिंग्स, ब्लॉकिंग यूजर्स और गेम इनवाइट्स में मास्टर हो चुके हैं। वैसे फेसबुक में अब भी कुछ ऐसी सेटिंग्स छिपी है, जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो। यहां हम कुछ ऐसी settings बता रहे हैं, जिनपर आपका कंट्रोल होना बहुत जरूरी है:

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 28 Oct 2015 05:16 PM (IST)
Hero Image

आज फेसबुक हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और हम सभी अपनी जिंदगी को कंट्रोल में रखना चाहते हैं। अगर आप अपने फेसबुक को कंट्रोल करने में असमर्थ हैं, तो आपमें अपनी जिंदगी को कंट्रोल करने की क्षमता होनी चाहिए।

हम से बहुत लोग टाइमलाइन सेटिंग्स, ब्लॉकिंग यूजर्स और गेम इनवाइट्स में मास्टर हो चुके हैं। वैसे फेसबुक में अब भी कुछ ऐसी सेटिंग्स छिपी है, जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो।

यहां हम कुछ ऐसी settings बता रहे हैं, जिनपर आपका कंट्रोल होना बहुत जरूरी है:

1.Login Alerts: वैसे तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं लेकिन तब क्या करेंगे अगर कोई आपके अकाउंट को हैक करके मैनेज करने लगे? इसलिए लॉगिन अलर्ट सेट करना बहुत जरूरी है। इस सेटिंग को इनेबल करने से फायदा यह होगा कि जब भी कोई नयी डिवाइस या ब्राउजर से आपके अकाउंट को अनाधिकृत तरीके से एक्सेस करने की कोशिश करेगा तो फेसबुक आपको हर बार अलर्ट भेजेगा।

आप अलर्ट को इमेल या नोटिफिकेशन की फॉर्म में सेट कर सकते हैं।

लॉगिन अलर्ट के लिए यहां क्लिक करें located under security Settings

2.Videos: फेसबुक ने by default वीडियो ऑटो प्ले को सेट कर दिया है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप LAN, WiFi या एक मोबाइल नेटवर्क द्वारा कनेक्टेड है। इसका मतलब है कि आपकी न्यूज फीड में दिखने वाले वीडियो तब भी प्ले हो जाएंगे जब आप वाइ-फाइ पर कनेक्ट नहीं हो और इसके कारण आपके मूल्यवान डाटा की खपत होती जाएगी।

फेसबुक पर बहुत अधिक मात्रा में रोजाना वीडियो शेयर होते हैं और उनमें से बस कुछ ही होंगे, जिन्हें आप सच में देखना चाहते होंगे। इसलिए हम सलाह देंगे कि आप default video auto-play सेटिंग को “On” से केवल “Wi-Fi” पर चेंज कर दें। इससे न केवल आपके मोबाइल डाटा की बचत होगी, बल्कि आप बिना ध्यान भटके अपनी न्यूज फीड द्वारा भी ब्राउजिंग कर सकेंगे।

वीडियो ऑटो प्ले सेटिंग चेंज करने के लिए ये करें:

1.एंड्रायड यूजर्स अपने मोबाइल पर एप सेटिंग्स के अंतर्गत “Videos play automatically” पर जा सकते हैं और इसे “Wi-fi only” पर सेट कर सकते हैं।

2.आइफोन यूजर्स सेटिंग्स>अकाउंट सेटिंग्स> वीडियोज और फोटोज में जाएं और ऑटो प्ले सेटिंग को “On Mobile Data and WiFi Connections” से “On WiFi connections Only” पर चेंज कर दें।

ब्राउजर पर सेटिंग को चेंज करने के लिए यहां क्लिक करें here

फेसबुक पर आप जिन पेजेस को करते हैं Like, उन्हें दूसरों की नजरों से ऐसे छुपाएं

3. Trusted Contacts: फेसबुक में ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स वह होते हैं, जो आपकी तब मदद करते हैं जब आप अपना अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हो। जैसे- आप अपना फेसबुक पासवर्ड भूल गए और अपने इमेल अकाउंट के अंदर भी इसे रीसेट नहीं कर सकते। इन सिचुएशन्स में ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स आपको अपने अकाउंट पर वापस कंट्रोल पाने में मदद करते हैं।

बतौर ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स आप 3 से 5 दोस्तों के नाम एड कर सकते हैं।

Trusted Contacts ऐसे करेंगे वर्क:

जब किसी भी कारण के चलते आप अपने फेसबुक अकाउंट के अंदर साइन-इन नहीं कर सकेंगे या अकाउंट लॉक हो जाएगा, तब आपके ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स इसे विशेषतौर पर आपके लिए कर सकेंगे और ऐसा करने के लिए इन ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स को फेसबुक से वन टाइम सिक्योरिटी कोड्स एक URL द्वारा भेजा जाएगा, तब आप अपने दोस्तों को कॉल करके वह सिक्योरिटी कोड्स प्राप्त करने के लिए कह सकते हैं और फिर उस कोड को अपना अकाउंट एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह फीचर यहां placed under Security Settings पर उपलब्ध है।

4.Legacy Contact: मौत तो निश्चित ही है, ऐसे में फेसबुक आपको एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करने देता है, जो आपकी मृत्यु के बाद आपके अकाउंट का वारिस बन सकें। फेसबुक के अनुसार यह व्यक्ति आपकी टाइमलाइन पर एक पोस्ट को PIN कर सकेगा, नई फ्रेंड रिक्वेस्ट का जवाब दे सकेगा और आपकी प्रोफाइल पिक्चर भी अपडेट कर सकेगा।

लेकिन यह व्यक्ति आपकी तरह पोस्ट नहीं कर सकेगा और न ही आपके मैसेजेस पढ़ सकेगा। यह व्यक्ति आपकी पुरानी पोस्ट्स, फोटोज को रिमूव और चेंज भी नहीं कर सकेगा और न ही अन्य चीजों को आपकी टाइमलाइन पर शेयर कर सकेगा।

याद रखें कि जिस legacy contact का आप चुनाव करेंगे, उसे आपके मृत्यु दिवस से पहले सूचित नहीं किया जाएगा, लेकिन फेसबुक आपको उसे एक मैसेज भेजने का विकल्प देता है।

अगर यूजर मृत्यु के बाद अपने अकाउंट को memorialised नहीं करना चाहता, तो वह सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर Legacy Contact के अंतर्गत “Account Deletion” विकल्प का चयन कर सकता है, ताकि मृत्यु के बाद उसका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएं।