एंड्रायड स्मार्टफोन में ये सेटिंग्स हैकर्स को देंगी चकमा, नहीं होगा डाटा चोरी
यूजर अपने स्मार्टफोन को एन्क्रिप्ट कर हैक होने से बचा सकते है
नई दिल्ली। आजकल सभी स्मार्टफोन यूजर्स इंटरनेट का प्रयोग करते है। इंटरनेट हमारी लाइफ का एक अहम् हिस्सा बन गया है। हम सभी लोग इंटरनेट का प्रयोग स्मार्टफोन या कंप्यूटर में करते है। लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल हमे जितनी सुविधा देता है उतना ही हमारे लिये खतरा भी पैदा करता है। आपको बता दें कि इंटरनेट के जरिये आपके स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इंटरनेट के जरिये ही आपके स्मार्टफोन और कंप्यूटर को हैक और सभी जरुरी डाटा को चोरी किया जा सकता है।
लेकिन यह भी सोचने वाली बात है कि हम हैक होने के डर से इंटरनेट का प्रयोग बंद तो नहीं कर सकते। ऐसे में फोन के सेटिंग्स में बदलाव कर के आप अपने स्मार्टफोन के डाटा को सेव कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को अपने फोन के डाटा को एनक्रिप्ट करना होगा जिसके बाद यह डाटा एक ऐसे फॉर्मेट में सेव हो जाता है जिसे कोई दूसरा नहीं पढ़ सकता है। इस डाटा फॉर्मेट को सिर्फ भेजने वाला और रिसीव करने वाला ही पढ़ सकता है। तो आइये जानतें है फोन को कैसे करें एन्क्रिप्ट:
डिवाइस एन्क्रिप्शन
सबसे पहले यूजर को अपने फोन को एन्क्रिप्ट करना होगा। कुछ स्मार्टफोन में पहले से ही एन्क्रिप्शन ऑन होता है और कुछ स्मार्टफोन में मैन्युअली एन्क्रिप्ट करना पड़ता है।
आपको बता दें कि अगर आपका फोन एंड्रायड लॉलीपॉप या उसके अपडेट वर्जन पर काम करता है तो फोन के सेटिंग में जाकर पर्सनल और फिर सिक्योरिटी ऑप्शन को चुने।
फोन को करे एन्क्रिप्ट
जिसके बाद फोन के सिक्योरिटी ऑप्शन में एन्क्रिप्ट फोन और एन्क्रिप्ट SD कार्ड का विकल्प दिखाई देगा। अब एन्क्रिप्ट फोन में जाकर डिवाइस को एन्क्रिप्ट करने की परमिशन दें।
दूसरे स्मार्टफोन में एन्क्रिप्ट करने अलग है तरीके
कई स्मार्टफोन्स में एन्क्रिप्ट के ऑप्शन अलग होते है। अगर आप शाओमी के फोन में एन्क्रिप्ट करना चाहते हैतो आपको फोन के एडिशनल सेटिंग में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन को चुनना होगा। जिसमें आपको एन्क्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा। वही मोटोरोला और दूसरे एंड्रायड स्मार्टफोन में यह सेटिंग्स में सिक्योरिटी ऑप्शन में दिया होता है।
फोन पूरी तरह चार्ज रहे
आपको बता दें कि अपने फोन को एनक्रिप्ट करने से पहले यह देख लें कि फोन पूरी तरह चार्ज हो। अगर आपका फोन चार्ज नहीं है तो आप एन्क्रिप्शन की परमिशन नहीं दे पाएंगे। आपको बता दें कि फोन को एनक्रिप्ट होने में 1 घंटा या उससे ज्यादा वक्त भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें:
इन 5 टिप्स से गूगल क्रोम हो जाएगा सुपरफास्ट, बैटरी भी होगी सेव
अपनी निजी फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे लगाएं पासवर्ड का ताला