फोन में कईं एप्स पर आपका पासवर्ड होता है सेव, इन टिप्स को फॉलो कर तुरंत हटाएं
एंड्रायड स्मार्टफोन्स में मौजूद एप्स कई बार आपकी पासवर्ड और गूगल से संबंधित डाटा सेव कर लेती हैं, जिससे आपकी जानकारी पर खतरा बना रहता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। विंडोज और आईओएस के मुकाबले भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या कहीं अधिक है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन होने का एक फायदा यह भी है की उसमें अधिकतर एप्स फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होती हैं। वहीं, विंडोज और आईओएस पर सभी एप्स फ्री में नहीं मिल पाती। शायद यही कारण है की एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में ढेर सारी एप्स इंस्टॉल रहती हैं। इनमें यूटिलिटी, गेमिंग, सोशल और अन्य एप्स शामिल होती हैं। इन ढेर सारी फ्री एप्स का जहां फायदा है, वहां नुकसान भी है। आइए जानें आखिर इन एप्स से आपको क्या नुकसान हो सकता है:
बिना देखें ना दें एप परमिशन:
फोन में एप इंस्टॉल करने के बाद कई एप्स विभिन्न परमिशन मांगती हैं, जिनमें आपकी कुछ डिटेल्स होती हैं। हम में से अधिकतर लोग बिना देखें एप्स परमिशन को ओके कर देते हैं। कई एप्स में परमिशन के तहत आपके गूगल अकाउंट की डिटेल्स की परमिशन भी होती है। और यहीं हो जाता है आपकी निजी जानकारी को खतरा।
इन बातों का रखें ख्याल:
किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले इस बात का ख्याल रखें की गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी एप्स सिक्योर नहीं हैं। इनमें से कई एप्स ऐसी भी हैं जो भारतीय नहीं हैं। बाहर के देशों की कई एप्स का डाटा सेंटर भी बाहर ही होता है। हालांकि, कहा तो जाता है की आपका डाटा या जानकारी सिक्योर है। लेकिन हाल ही में भारतीय सरकार ने जो 21 कंपनियों को डाटा चोरी के शक में नोटिस भेजा है, उससे यह साफ होता है की हमारी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।
- आप अपने फोन में कौन-सा ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका भी ख्याल रखें। कई टेक एक्सपर्ट्स का मानना है की फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ही डिफॉल्ट ब्राउजर के रूप में इस्तेमाल करना बेहतर है।
अपनी अकाउंट डिटेल्स बचाने के लिए उठाएं ये कदम:
एप्स पर अपनी गूगल अकाउंट डिटेल्स लीक होने से बचाने के लिए आप इन सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
1- अपनी फोन सेटिंग्स में जाएं। यहां गूगल का विकल्प मौजूद होगा। कई मोबाइल में गूगल सेटिंग्स का आइकन बाहर भी होता है।
2- गूगल सेटिंग्स में सबसे नीचे की तरफ आपको 'स्मार्ट लॉक फॉर पासवर्ड' का विकल्प दिखेगा। इसे खोलें।
3- इसमें आपको नीचे की तरफ 'Never Save' का ऑप्शन मिलेगा। इसके ठीक नीचे Add app not to be saved लिखा होगा। इसके साथ + का निशान दिखाई देगा।
4- अगर आपके फोन में एक से ज्यादा जीमेल आईडी लॉग-इन हैं, तो उस आईडी का चयन करें जिससे आप फोन में एप्स इंस्टॉल करते हैं।
5- जीमेल सेलेक्ट करने के बाद + के निशान पर टैप करें। इसके बाद फोन में इंस्टॉल एप्स की लिस्ट खुल जाएगी।
6- अब आप जैसे ही किसी एप को सेलेक्ट करेंगे, तो उस पर सेव पासवर्ड या गूगल से जुड़ी अन्य जानकारी का सेव डाटा डिलीट हो जाएगा।
7- इससे आपका अकाउंट सिक्योर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:
अपने एंड्रायड डिवाइस के डाटा का इस तरह से लें पूरा बैकअप, जानें विस्तार से
भारत में उपलब्ध ना होने वाली एप्स को इस तरह करें अपने फोन में इंस्टॉल
स्मार्टफोन या टैबलेट की टचस्क्रीन को ऐसे करें साफ, न करें ये काम