चुटकियों में बढ़ जाएगी आपके लैपटॉप की स्पीड, बिना डाटा डिलीट किए ऐसे करें अपने लैपटॉप को फॉर्मेट
जब आपको कोई महत्वपूर्ण काम करना हो और आपका लैपटॉप रो-रो कर काम कर रहा हो तब कैसा लगता है, जाहिर है गुस्सा तो बहुत आता होगा
जब आपको कोई महत्वपूर्ण काम करना हो और आपका लैपटॉप रो-रो कर चले तब कैसा लगता है, जाहिर है गुस्सा तो बहुत आता होगा लेकिन आपके पास उस लैपटॉप को चलाने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता होगा। हम आपकी इस परेशानी से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसी के चलते हम आपके लिए एक तरीका लाएं है जिससे आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ा जाएगी। कैसे, तो चलिए आपको बता देते हैं।
पढ़े, यह क्या! एक ही सिम में चल सकते हैं 4 व्हाट्सएप अकाउंट, जानिए कैसे
1. सबसे पहले आप अपने लैपटॉप का सारा डाटा किसी एक्सटर्नल हार्डडिस्क या किसी और डिवाइस में सेव कर लें।
2. अब आपके पास अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी होगी उसे अपने लैपटॉप की सीडी ड्राइव में इंसर्ट करें।
3. विंडो सेटअप लोड होने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके बाद लैपटॉप को रीबूट होने दें।
4. रीबूट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर मेन मेन्यू आ जाएगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर एक ऑप्शन now का होगा उसपर क्लिक कर दें।
6. अब आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस का एग्रीमेंट होगा इसपर टिक लगा दें।
7. अब अगर आप इंस्टॉल विंडो को रिपेयर करना चाहते हैं तो "Esc" बटन को दबा दें। आपको बता दें कि इससे आपके पीसी का डाटा डिलीट नहीं होगा। इसके अलावा जो दूसरी सेटिंग दी गई होगी वो विंडो को अपने हिसाब से सेट कर देगी।
8. इसके बाद आपको अपने कीबोर्ड में D बटन को प्रेस करना है और फिर Enter प्रेस करना है।
9. इससे आपकी पीसी की हार्डड्राइव फॉर्मेट होना शुरु हो जाएगी।
10. अब जहां भी आपने अपना डाटा सेव किया है उसे स्कैन करके वापस अपने लैपटॉप में लें ले।
इसके बाद से आपका लैपटॉप पहले से तेज काम करेगा।