Move to Jagran APP

अगर इस कंपनी की सिम करते हैं यूज, तो फ्री में करें 3जी/4जी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल

इंटरनेट यूज करना किसे अच्छा नहीं लगता है। आपको भी अच्छा लगता होगा लेकिन अगर आपका इंटरनेट पैक जल्दी खत्म हो जाए तो क्या करते हैं आप

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2016 12:30 PM (IST)

इंटरनेट यूज करना किसे अच्छा नहीं लगता है। आपको भी अच्छा लगता होगा लेकिन अगर आपका इंटरनेट पैक जल्दी खत्म हो जाए तो क्या करते हैं आप। सोच में क्यों पड़ गए। अब इंटरनेट पैक खत्म होने की टेंशन को दूर कर दीजिए, कैसे? चलिए बता देते हैं।

अगर आप एयरटेल (एंड्रायड) यूजर हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। जिसके चलते आपको हर महीने इंटरनेट पैक रिचार्ज कराने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप फ्री में हर महीने 3जी और 4जी डाटा पर ब्राउज कर सकते हैं। चलिए आपको इस आसान-सी ट्रिक का तरीका बता देते हैं।

पढ़े, बस चंद मिनटों में ही आपके फोन से गायब हो जाएंगे सभी डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स

1- इसके लिए यूजर को अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में DroidVPN डाउनलोड करना होगा।

2- फिर Droid VPN को ओपन कर अकाउंट के लिए साइन इन करें।

3- अगर आपका पहले से ही अकाउंट है तो आप उससे लॉगइन कर सकते हैं।

4- DroidVPN ओपन कर सेटिंग में जाएं।

5- इसके बाद कनेक्शन पर टैप करें, फिर प्रोटोकॉल और टीसीपी को सेलेक्ट करें।

6- अब प्रॉक्सी सेटिंग एज में जाकर इसे इनेबल कर दें।

7- प्रॉक्सी सेटिंग एज में जाकर 195.189.123.135 को सेलेक्ट करें।

8- पोर्ट एज में > 3128 को सेलेक्ट/एंटर करें।

9- इसके बाद आप HTTP हैडर पर क्लिक करें और एचटीटीपी हैडर पर Host: 180.179.103.247/ X-Online-Host: 180.179.103.247/ Or Host: 180.179.207.111/ X-Online-Host: 180.179.207.111/ सेलेक्ट/एंटर करें।

10- अब सेटिंग्स को ओपन कर, दी गई सूची में से किसी भी फ्री सर्वर को सेलेक्ट करें।

तो लीजिए, आपके स्मार्टफोन में बिना पैसे दिए इंटरनेट शुरु हो चुका है। अब आप बिना इंटरनेट पैक के पाइए 3जी/4जी डाटा का मजा।