बस चंद मिनटों में आपका स्मार्टफोन प्रोजेक्टर में हो जाएगा तब्दील
जब आप अपने फोन में कोई वीडियो या मूवी देखते हैं तो आपको लगता होगा, कि इसकी स्क्रीन थोड़ी बड़ी होनी चाहिए थी
एक स्मार्टफोन कितने बेहतरीन फीचर्स से लैस होता है ये शायद आप जानते हों, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसे और शानदार कैसे बनाया जाता है। जब आप अपने फोन में कोई वीडियो या मूवी देखते हैं तो आपको लगता होगा, कि इसकी स्क्रीन थोड़ी बड़ी होनी चाहिए थी। आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाएं है एक ऐसी तकनीक जिसे आप घर बैठे चंद मिनटों में ही बना सकते हैं, जिसके चलते आपका फोन देखते ही देखते एक प्रोजेक्टर में कनवर्ट हो जाएगा। तो चलिए आपको इस प्रक्रिया के बारे में बता देते हैं।
इस तकनीक को बनाने के लिए आपको चाहिए:
शू बॉक्स
मैगनिफाइंग ग्लास
पेपर क्लिप
कटिंग नाइफ
स्टिकी टेप
रूलर (स्केल)
पेंसिल
स्मार्टफोन
प्रक्रिया:
इसके लिए आपको शू बॉक्स का मध्य बिंदू ढूंढना है। इसके बाद इस बिंदू के ऊपर मैगनिफाइंग ग्लास रखकर एक गोला बनाना है। अब उस गोले को चाकू से काट लें, इससे शू बॉक्स के बीचोंबीच एक होल बन जाएगा।
अब मैगनिफाइंग ग्लास को शू बॉक्स के अंदर से उस गोले पर लगाइए और स्टिकी टेप से उसे अच्छे से चिपका दीजिए।
शू बॉक्स के नीचे की तरह एक छेद कीजिए और उसमें से अपने फोन का चार्जर केबल अंदर डालिए।
अब अपने स्मार्टफोन का स्टैंड बनाने के लिए पेपर क्लिप का इस्तेमाल कीजिए।
इसके बाद आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन का मिरर फीचर ऑन करना होगा।
आईफोन यूजर अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, फिर जनरल पर क्लिक करें, फिर इंटरफेस पर क्लिकर करके टच पर टैप करें। अगर आप एंड्रायड यूजर हैं तो आप पिक्चर फ्लिप एप डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके बाद आप शू बॉक्स को बंद कर दीजिए और उसे किसी स्टैंड पर दीवार की तरफ करके रख दीजिए। ध्यान रहे की शू बॉक्स का मेगनिफाइंग ग्लास वाला हिस्सा दीवार की तरफ हो।
तो लीजिए आपका अपना शू बॉक्स प्रोजेक्टर तैयार है, अब आप अपने फोन की वीडियो को बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं।