पेन ड्राइव की मदद से डाटा ट्रांसफर करना है आसान, अपनाएं यह तरीका
अपने डाटा को सेव करने के लिए अब लैपटॉप का होना जरुरी नहीं, पेन ड्राइव में भी ट्रांसफर कर सकते हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन यूजर्स आमतौर पर अपने डिवाइस में काफी सारा डाटा सेव करके रखते हैं। फोन में एप्स से लेकर फोटो, वीडियोज जैसी कई अहम चीजें मौजूद होती हैं। जब आपके फोन में डाटा ओवरलोड हो जाता है तो आपका स्मार्टफोन हैंग होने लगता है और आपको कुछ चीजें डिलीट करनी पड़ जाती हैं। ऐसे में यूजर्स अपने फोन का डाटा पेन ड्राइव में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पीसी या लैपटॉप की जरुरत होती है। लोकिन अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर भी नहीं है तो भी आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको इसी की जानकारी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इसके लिए आपके पास OTG केबल होना जरुरी है। साथ ही यह भी जरुरी है कि आपकी डिवाइस OTG को सपोर्ट करें। स्टेप बाई स्टेप समझिए क्या है तरीका
स्टेप 1- इसके लिए आपको सबसे पहले पेन ड्राइव को OTG केबल से कनेक्ट करना होगा और केबल को फोन के साथ कनेक्ट करें।
स्टेप 2- फोन को OTG केबल के साथ कनेक्ट करने के बाद फोन के नोटिफिकेशन बार को नीचे की ओर स्वाइप करें। यहां आपको USB ड्राइव को विकल्प नजर आएगा।
स्टेप 3- अब USB टाइप ड्राइव ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद वहां दिए गए इंटरनल स्टोरेज पर टैब करें।
स्टेप 4- इसके बाद आपको मोबाइल के स्टोरेज से उस डाटा या फाइल को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
स्टेप 5- अब फाइल को सेलेक्ट करने के बाद फोन की स्क्रीन पर दायीं ओर आपको तीन डॉट नजर आएंगे, उस पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको मूव, कॉपी, रीनेम और दूसरे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन विकल्पों में से आपको कॉपी को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपकी सेलेक्ट की हुई फाइल USB स्टोरेज में ट्रांसफर हो जाएगी।