आपको जीमेल पर परेशान करने वाले अब खुद हो जाएंगे ब्लॉक
जीमेल पर फेसबुक की तरह आप बस एक क्लिक पर किसी को ब्लॉक नहीं कर सकतें, लेकिन फिर भी ऐसी मेल को फिल्टर सेटअप के द्वारा अपने अकाउंट के इनबॉक्स में पहुंचने से पहले ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं। बस इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 20 Feb 2016 10:02 PM (IST)
आज के समय में ज्यादातर लोग जीमेल का इस्तेमाल करते है। ऐसे में बहुत से लोग है जो बार-बार मेल भेजकर परेशान करते हैं या कुछ वेबसाइट्स भी आपको जीमेल पर मेल करती रहती है, हालांकि जीमेल पर फेसबुक की तरह आप बस एक क्लिक पर किसी को ब्लॉक नहीं कर सकतें, लेकिन फिर भी ऐसी मेल को फिल्टर सेटअप के द्वारा अपने अकाउंट के इनबॉक्स में पहुंचने से पहले ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं। बस इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
पढ़े: व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है, ऐसे जानें
1.जीमेल ओपन करें> साइन-इन करें> अब ऊपर की ओर बने सर्च बार में दाएं कॉर्नर पर नीले रंग का सर्च बटन दिखेगा, इस बटन की बगल में बने डाउन एरो के मार्क पर क्लिक कर दें।
फिर फ्रॉम सेक्शन में जाएं और जिस ईमेल आईडी को आपने ब्लॉक करना है, उसे इसमें डाल दें। 2.आप चाहे तो इसमे पूरे डोमेन या खास ईमेल आईडी को भी डाल सकते है। फिर create folder पर क्लिक करें> अब delete it को चेक करें> फिर दोबारा create folder पर क्रिएट करें।
फिर फ्रॉम सेक्शन में जाएं और जिस ईमेल आईडी को आपने ब्लॉक करना है, उसे इसमें डाल दें। 2.आप चाहे तो इसमे पूरे डोमेन या खास ईमेल आईडी को भी डाल सकते है। फिर create folder पर क्लिक करें> अब delete it को चेक करें> फिर दोबारा create folder पर क्रिएट करें।
3.जब आप ऐसा करेंगे तो उस खास ईमेल आईडी से आने वाले मेल खुद-ब-खुद ट्रैश फोल्डर में चले जाएंगे और इन ईमेल के लिए आपको कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा और जैसे ही 30 दिन होंगे यह खुद डिलीट हो जाएंगे पढ़े: आपके नंबर से कोई आपके घर का पता न लगा लें, इसलिए Truecaller से ऐसे करें अपना नंबर डिलीट
4.मान लीजिए आप किसी मेल पर है और उस आईडी को उसी समय ब्लॉक करना चाहते है तो आप रिप्लाई के साइड में दिख रहे डाउन एरो बटन पर क्लिक कर दें। अब Filter message like this पर जाएं और जो तरीका पहले बताया गया है उसे फॉलो करें। ध्यान दें: जीमेल किसी भी मेल आईडी या वेबसाइट को मेल भेजने से रोकने के लिए ब्लॉक करने की फैसिलिटी नहीं देता। अगर किसी खास मेल आईडी की मेल आपको नहीं चाहिए या ब्लॉक और डिलीट करना है तो ऊपर बताएं तरीके को आजमाएं।