स्पैम मैसेजेस से हैं परेशान, ऐसे करें ब्लॉक
स्मार्टफोन पर आने वाले स्पैम मैसेजेस से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स-
स्मार्टफोन बैटरी लाइफ के अलावा स्पैम मैसेज एक ऐसी चीज है जो यूजर्स के लिए लगातार परेशानी का सबब बनी रहती है।
स्पैम मैसेजेस के इस मुसीबत से छुटकारा मिल सकता है अपनाने होंगे ये टिप्स:-
‘डू नॉट डिस्टर्ब (DND)’
यदि बार-बार एक ही नंबर से आपको स्पैम मैसेजेस मिल रहे हैं, तो ट्राइ के डू नॉट डिस्टर्ब में जाकर नंबर के साथ रिपोर्ट करें। इसके लिए 1909 पर एक SMS भेजना होगा।
SMS में लिखें-
‘मैसेज, नंबर जहां से मैसेज आया है और मैसेज की तारीख (DD/MM/YY फार्मेट में)’
इसके अलावा यदि सपैम मैसेजेस विभिन्न नंबरों से आए जा रहे तो आपको प्रत्येक नंबरों के लिए मैनुअली SMSs भेजना होगा और जाहिर सी बात है इसमें काफी समय खपत होगा।
मैसेज ब्लॉकिंग एप्स
काफी सारी परिस्थितियों में DND काम नहीं करता है और ऐसे में जरूरत पड़ती है मैसेज ब्लॉकिंग एप्स की। इन एप्स में स्पैम नंबरों को ब्लैकलिस्ट किया जाता है।
एंड्रायड पर प्ले स्टोर में ढेर सारे ऐसे एपस हैं जो स्पैम मैसेजेस को बंद करने के लिए उपयोग किए जा सकते हैं, इन्हें यूजर्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर उपयोग में ला सकते हैं।
थर्ड पार्टी एप्स जैसे EvolveSMS, SMS Blocker और TrueCaller messenger को स्पैम ब्लॉक करने में उपयोग किया जा सकता है। ये एप्स स्टॉक एंड्रायड मैसेजिंग एप की जगह ले सकते हैं जो आपके फोन में प्रीलोडेड होते हैं।
प्रोजेक्ट लून के लिए अपना पार्टनर चुने गूगल
ट्रूकॉलर से करें अनलिस्ट
ट्रूकॉलर दो धारी तलवार है। इसपर लिस्ट होते ही आपके नंबर तक हर किसी की पहुंच हो जाती है। तो बेहतर होगा कि यहां से अपने नंबर को अनलिस्ट कर लें।
- इसके लिए एप में मौजूद अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट कर लें। एंड्रायड पर, सेटिंग्स में जाएं- अबाउट- डिएक्टिवेट अकाउंट।
इस जादुई पेन के जरिए मनचाहे रंग से लिख सकेंगे आप
- iPhone पर उपर की ओर दायें कोने पर कॉगव्हील प्रेस करें- अबाउट ट्रूकॉलर- सेटिंग्स- डिएक्टिवेट अकाउंट।
- विंडोज फोन पर भी ट्रूकॉलर एप है। एप को खोलें 3-डॉट मेन्यू प्रेस करें। इसके बाद सेटिंग्स- हेल्प- डिएक्टिवेट।
I