Move to Jagran APP

iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर टेक्स्ट मैसेज को इस तरह करें ब्लॉक

हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको iOS और एंड्रॉयड फोन में अनचाहें टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक करने का तरीका बता रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 18 Sep 2017 08:00 AM (IST)
Hero Image
iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर टेक्स्ट मैसेज को इस तरह करें ब्लॉक

नई दिल्ली (जेएनएन)। व्हाट्सअप ने बेशक टेक्सट मैसेज के दौर को खत्म सा कर दिया है लेकिन अब भी आपके फोन पर कुछ ऐसे टेक्स्ट मैसेज आते रहते हैं जो आपको परेशान कर देते हैं। अस्थाई रूप से तो आप ऐसे मैसेज को डिलीट या स्पैम बॉक्स में मूव कर सकते हैं। लेकिन इन मैसेज या कॉन्टैक्ट्स को आप स्थायी रूप से ब्लॉक कर भी इस समस्या का समाधान पा सकते हैं। आपको बता दें कि iOS और एंड्रॉयड डिवाइस आपको ऐसे टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं। तो जानिए कि आप अपने iOS और एंड्रॉयड फोन के जरिए कैसे अनचाहें टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं।

iOS में टेक्स्ट को करें ब्लॉक :

आप अपने iOS डिवाइस में कॉन्टैक्ट में से उस मैसेज को टैप करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद, ऊपर दायीं ओर दिए गए ‘डिटेल’ पर टैप करें। फिर से, ऊपर-दाएं कोने में Info page को ओपन करने के लिए आपको ‘i’ आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद, पेज के नीचे दिए गए Block this Caller पर टैप करें।

इसके अलावा, आप सेटिंग से भी मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग > मैसेज > ब्लॉक में जाकर आप मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही, आप इसमें नए कॉन्टैक्ट को जोड़ भी सकते हैं।

Block Texts Thumb how to block text messages

अनजान या प्राइवेट नंबर को कर सकते हैं ब्लॉक:

आप अपने फोन के जरिए अपने किसी अनजान और प्राइवेट नंबर से आए मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग जाना होगा। सेटिंग> मैसेज और Filter Unknown Senders पर जाएं। यह आपके मैसेज एप में ‘Unknown Senders’ नाम से नया टैब बनाएगा लेकिन इसके लिए आपको कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।

स्पैम iMessages को रिपोर्ट करें:

आप iMessages को ब्लॉक करने के लिए एक और तरीके को भी अपना सकते हैं। आप अनजान नंबर से आने वाले iMessages को स्पैम और जंक मैसेज के रूप में रिपोर्ट कर सकते हैं। साथ ही, आपको उस मैसेज के साथ एक "रिपोर्ट जंक" लिंक दिया होगा। जहां आप लिंक पर क्लिक कर एप्पल को मैसेज भेजने वाले की जानकारी भेज सकते हैं। साथ ही, आप imessage.spam@apple.com पर मेल भी कर सकते हैं। आपको उस मैसेज का स्क्रीनशॉट, उसकी ईमेल आईडी या फोन नंबर, ध्यान रहें कि आपको मैसेज का एक स्क्रीनशॉट, साथ ही साथ ईमेल पता या फोन नंबर की जरुरत होगी जो iMessage में भेजी है। साथ ही मैसेज मिलने की तारीख और समय भी जरुरत होगी।

Image result for HOW TO BLOCK TEXT MESSAGES ON IOS AND ANDROID

एंड्रॉयड में करें टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक:

गूगल फोन जैसे कि नेक्सस 6P, 5X या गूगल पिक्सल में मैसेज को ब्लॉक करने के दो तरीके हैं। सबसे पहले मैसेंजर एप को ओपन करें, फिर अपने कॉन्टैक्ट में से किसी एक को मैसेज करें। More पर टैप करें - People & options को सेलेक्ट करें और Block पर टैप करें। इसके अलावा, आप मैसेंजर एप को ओपन करें, अब कन्वर्सेशन को टच और होल्ड करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

सैमसंग फोन पर करें ब्लॉक:

गूगल की तरह सैमसंग में भी मैसेज ब्लॉक करने के दो तरीके हैं। पहले तरीके में, मैसेज को ओपन करें, फिर उस कॉन्टैक्ट के मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। यहां आपको, More आइकन पर टैप करें, Block number नंबर को सेलेक्ट करें और Message block को ऑन करें। अब OK पर टैप करें।

इसके अलावा, आप Messages > More > Settings में जाकर भी अनचाहे मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं।

Image result for HOW TO BLOCK TEXT MESSAGES ON IOS AND ANDROID

LG फोन में मैसेज को करें ब्लॉक:

LG फोन में ब्लॉक करने का तरीका काफी आसान है। फोन के मैसेजिंग एप में जाएं। अब उस SMS या MMS को टैप करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। अब ऊपर दायीं ओर दिए गए तीन डॉट पर टैप करें, अब अपने पसंद के नंबर को ब्लॉक कर दें।

HTC फोन में

फोन में मैसेज को ओपन करें, अब Message ऑप्शन दिखाई देने तक उस कन्वर्सेशन पर टैप करके रखें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद, Block contact पर टैप करें।

एंड्रॉयड एप्स की मदद से भी मैसेज को कर सकते हैं ब्लॉक:

गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसे एप्स मौजूद है जिन्हें इंस्टॉल कर आप अनचाहे मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। इनमें Clean Inbox, Block call and block SMS, Text Blocker, Truecaller जैसे कई फ्री एप्स मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल, यहां जानें

खो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह कर सकते हैं लोकेशन ट्रैक

इन तरीकों से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखना होगा आसान