Move to Jagran APP

कौन कर रहा है आपको अजनबी नंबर्स से मैसेज, पता लगाकर करें ब्लॉक

बहुत बार आपका नंबर न चाहते हुए भी कुछ ऐसे लोगों तक पहुंच जाता है जिन्हें आपने नंबर नहीं दिया, यह आम सी बात है,लेकिन परेशानी तब होती है जब आपको अनजाने मैसेजेस सताने लगे,एक सिंपल सी ट्रिक से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2015 10:37 AM (IST)
Hero Image

बहुत बार आपका नंबर न चाहते हुए भी कुछ ऐसे लोगों तक पहुंच जाता है जिन्हें आप न जानते है और न ही आपने उन्हें नंबर दिया, ऐसा होना बहुत आम सी बात है,लेकिन यह आम बात परेशानी का सबब तब बन जाती है जब आपको अनजाने मैसेजेस आने लगे और आप चाहकर भी पता न लगा सकें कि आखिर आपको ऐसे अनवांटेड मैसेज सेंड करने वाला है कौन, लेकिन एक सिंपल सी ट्रिक से आप पता लगा सकते हैं कि आपको अनवांटेड मैसेज भेजने वाला कौन है और उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं, यहां तक कि उसकी लोकेशन भी जान सकते हैं। चलिए बताते हैं:

पढ़े: चोरी हुए फोन के साथ खो गए सारे कॉन्टैक्ट्स? डोन्ट वरी ऐसे पाएं वापस

1.अनवांटेड मैसेज से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में ट्रू मैसेंजर एप को इंस्टॉल करें।

2.इंस्टॉल होने के बाद जैसे ही इस एप को ओपन करेंगे आपसे नंबर मांगा जाएगा।

3.नंबर वेरिफाइ करने के बाद आपको अपना नाम, इमेल आइडी की जानकारी मुहैया करानी होगी।

4.फिर आपके फोन में उपलब्ध बाय डिफॉल्ट मैसेज सर्विस की जगह ट्रू मैसेंजर सर्विस के इस्तेमाल के लिए एक्सेप्टेंस मांगी जाएगी।

5.अब जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे तो ट्रू मैसेंजर सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।

पढ़े: चाहे जितनी बार यूट्यूब पर देखें वीडियो, नहीं होगा इंटरनेट डाटा खर्च

ऐसे करती है काम यह सर्विस

1.इस एप के ब्लॉक सीरीज ऑप्शन के तहत आप खास सीरीज के नंबर जैसे- +92, 001, 004, 98 या 97 सहित किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

2.इसमें आपके सभी मैसेज इनबॉक्स में आ जाते हैं और आप यहां से फिल्टर कर सकते हैं कि कौन-कौन से मैसेज स्पैम हैं।

3.मैसेज को स्पैम करने के लिए सबसे पहले उसे ओपेन करें। यहां ऊपर में सेटिंग का बटन दिखाई देगा, वहां से इसे स्पैम मार्क कर दें।

पढ़े: स्मार्टफोन में आ गया है वायरस, ऐसे करें रिमूव

4.एप में नीचे की ओर इनबॉक्स और स्पैम दो टैब उपलब्ध होंगे।

5. इन बॉक्स में सभी मैसेज होंगे जबकि स्पैम टैब पर आप क्लिक करेंगे तो वे सभी मैसेज दिखाई देंगें जिन्हें आपने स्पैम किया है।

6. अब यहां ऊपर की ओर एडवांस ब्लॉक का विकल्प मिलेगा।

7. इसके द्वारा आप किसी स्पेशल नंबर, किसी नाम या सीरीज को ब्लॉक कर सकते हैं।

8.आप चाहें तो ऐसे नंबर्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है और आप उनसे अपना पीछा छुटाना चाहते हैं।