Move to Jagran APP

आधार कार्ड से घर बैठे मिल जाएगा हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट, यह है तरीका

लोग आधार कार्ड के जरिये देश के किसी भी सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 03 Jul 2017 07:50 AM (IST)
Hero Image
आधार कार्ड से घर बैठे मिल जाएगा हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट, यह है तरीका

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई ई-योजनाओं को पेश किया गया है। इनमें स्वच्छ भारत मिशन, ई-एजूकेशन, ई-हेल्थ, ई-साइन, भीम एप आदि जो धीरे-धीरे आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन में अंतर कर रहे हैं। इसके अलावा अब आप अपने आधार कार्ड के जरिये सरकारी अस्पतालों में अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। भारत सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से भारत में सरकारी अस्पतालों में अपॉइंटमेंट के लिए आधार आधारित 'ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली' को शुरू किया गया है। इसके जरिये कोई भी व्यक्ति जो वैध आधार कार्ड का इस्तेमाल करता है देश के किसी भी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सहायता के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है।

आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन नियुक्ति के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

1. इसके लिए सबसे पहले ई-हॉस्पिटल सेवा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम www.ors.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।

How to book an appointment in government hospital online

2. अपने कंप्यूटर स्क्रीन के दाहिने हाथ पर अपना आधार कार्ड नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।

3. अब आपनी मेडिकल कंडीशन के आधार पर अस्पताल और विभाग का चयन करें।

4. अपॉइंटमेंट की तारीख चुनें।

5. अपने बुकिंग डिटेल प्राप्त करने के लिए कन्फर्मेशन मेसेज पर नज़र रखें। कन्फर्मेशन मेसेज पाने के बाद आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाता है।

How to book an appointment in government hospital online

यही है, आपने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सरकारी अस्पताल में ऑनलाइन नियुक्ति की है। नियुक्ति की बुकिंग के अलावा, आप ओआरएस पर नियुक्ति को देख, प्रिंट, भुगतान और रद्द भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप ऑनलाइन नियुक्ति के लिए बस अपना फोन नंबर दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, आपको अपने पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके अपॉइंटमेंट की तारीख पर अपने पुराने कार्ड को अस्पताल काउंटर पर एकत्र करना होगा।

यह भी पढ़ें:

ट्रोल होने से बचने में ट्विटर करेगा अब आपकी मदद, जानिए क्या हुआ बदलाव

फोन चार्जिंग की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

पीडीएफ फाइल को फ्री में मात्र 2 मिनट में बदलें किसी भी फॉर्मेट में