Move to Jagran APP

कराएं 2जी इंटरनेट पैक रिचार्ज और पाएं 3जी की स्पीड

क्या आप 2जी डाटा प्लान इस्तेमाल करते हैं? क्या आपको 2जी में अपने मनमुताबिक स्पीड मिल जाती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2016 03:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। क्या आप 2जी डाटा प्लान इस्तेमाल करते हैं? क्या आपको 2जी में अपने मनमुताबिक स्पीड मिल जाती है? अगर नहीं, तो हम आपकी समस्या का समाधान लाएं हैं। हम जानते हैं कि हर कोई 3जी और 4जी जैसे महंगे डाटा पैक्स अफोर्ड नहीं कर सकता है। इसकी के चलते हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप 2जी डाटा पैक में 3जी की स्पीड का लाभ उठा पाएंगे। तो चलिए आपको इस ट्रिक के बारे में बता दें।

कैसे उठाएं 2जी डाटा पैक में 3जी की स्पीड का लाभ?

1. सबसे पहले स्मार्टफोन के मेन्यू पर जाएं और फोन सेटिंग्स ओपन करें।

2. यहां आपको Wireless and Network के नीचे More ऑप्शन दिखाई देगा।

3. इसके बाद Mobile Networks पर क्लिक करें।

4. यहां आप सिम कार्ड सेलेक्ट करें यानि जिस भी सिम से आप 3जी डाटा चलाना चाहते हैं या फिर जिसमें आपका 2जी डाटा प्लान एक्टिव है उसे सेलेक्ट करें। ये ट्रिक केवल डुअल डिवाइस के साथ ही अपनाई जा सकती है।

5. इसके बाद Network Mode को टैप कर इसे ऑन कर दें।

6. यहां आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे एक GSM only, WCDMA only और WCDMA/GSM mode

7. यहां से WCDMA Only पर टैप करें।

8. अब फोन को रीस्टार्ट करें।

9. जब आपका फोन रीस्टार्ट हो जाएगा तब आप 2जी डाटा पैक में 3जी स्पीड से ब्राउज कर पाएंगे।

नोट: आपको बता दें कि इस ट्रिक से सिर्फ ब्राउजिंग स्पीड ही 3जी होगी और डाउनलोडिंग स्पीड 2जी ही रहेगी। इसके लिए आप जिस एरिया में रहते हैं वहां 3जी नेटवर्क होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े,

अपने मोबाइल की बैटरी से हैं परेशान, बदल दीजिए ये सेटिंग्स, बढ़ जाएगी फोन की बैटरी लाइफ

महज कुछ मिनटों में घर पर ही ऐसे बनाएं वायरलैस चार्जर और करें कहीं से भी फोन चार्ज

अब घर पर ही 50 रुपये में ऐसे बनाएं 500 रुपये का वीआर हेडसेट