अरे वाह! 5 रुपये के सिक्के से ऐसे घर पर ही बनाएं स्मार्टफोन चार्जर
स्मार्टफोन चार्ज करने के कई तरीके होते हैं लेकिन वो सभी तरीके तभी तक काम करते हैं जब तक बिजली रहती है। अगर बिजली ही चली जाए तब आप फोन कैसे चार्ज करते हैं
नई दिल्ली। स्मार्टफोन चार्ज करने के कई तरीके होते हैं लेकिन वो सभी तरीके तभी तक काम करते हैं जब तक बिजली रहती है। अगर बिजली ही चली जाए तब आप फोन कैसे चार्ज करते हैं? वैसे क्या आप जानते हैं कि आपकी जेब में पड़ा हुआ 5 रुपये का सिक्का कितने काम का हो सकता है? जी हां, आप 5 रुपये के छोटे से सिक्के से भी फोन चार्ज कर सकते हैं। ये चार्जर बैटरी की तरह काम करता है। इससे अलार्म क्लॉक, LED लाइट और फोन को चार्ज किया जा सकता है। तो चलिए आपको इसका तरीका बता देते हैं।
चार्जर बनाने के लिए सामान:5 रुपये के 5 कॉइन या उससे ज्यादा
कार्ड बोर्ड का टुकड़ा
एल्युमिनियम फॉइल
नॉन फ्रूट विनगर (सिरका)
वोल्टमीटर
टेप
वायर
एक बाउल
पेंसिल
कैंची
नोट: आपको बता दें कि कॉइन जितने ज्यादा होंगे चार्जर उतना ही हैवी बनेगा। आप चाहें तो 5 से ज्यादा सिक्के भी ले सकते हैं और अगर आप ज्यादा हैवी चार्जर बनाना चाहते हैं तो आपको 5 रुपये के 50 सिक्कों की जरुरत होगी।
1. सबसे पहले 5 रुपये का कॉइन बोर्ड पर रखें और उसके चारों तरफ पेन से मार्क बना लें। अब गोल आकार को कैंची से काट लें। करीब 10 से 12 आकार को काटें।
2. इसके बाद एल्युमिनियम फॉयल को 3 से 4 बार फोल्ड करें। फिर फोल्ड किए हुए फॉइल्स को आपस में फोल्ड कर लें। अब 5 रुपये का कॉइन फॉइल पर रखकर निशान लगाएं और काट लें।
3. अब कांच का एक बाउल लें और उसमें सिरका डालें। फिर कार्डबोर्ड वाले कॉइन को उसमें डुबा दें। इसके बाद 5 रुपये के कॉइन पर कार्ड बोर्ड वाला कॉइन रखकर उसके ऊपर एल्युमिनियम फॉइल वाला कॉइन रख दें।
4. इसके बाद जब आप इसे वोल्ड मीटर पर चेक करेंगे तो आपको 0.587 के लगभग करंट दिखाई देगा। अब इसमें सभी तरह के कॉइन को जोड़ लें।
5. जब आप सभी तरह के कॉइन्स को एक-साथ जोड़ लेंगे तब एक बार दोबारा वोल्ड मीटर से करंट चेक करें। इस बार 1.450 के करीब करंट दिखाई देगा। अब इस पूरे सेट को टेप के जरिए अच्छे से कवर कर दें।
6. फोन चार्ज करने के लिए आपको ऐसे ही 8 सेट जोड़कर एक सेट बनाना होगा। इसके बाद सभी 8 सेट को एल्यूमिनियम फॉइल पर रख दें और कॉपर वायर से कनेक्ट करें।
7. अब एक वायर नीचे की तरफ और दूसरा वायर कॉइन के सेंटर में जोड़ दें। फिर जैसा फोटो में दिया गया है उस तरह कनेक्ट कर दें।
इसके बाद आप देख पाएंगे की आपको फोन चार्ज होने लगा है। तो है न ये एक बढ़िया तरीका फोन चर्ज करने का।
यह भी पढ़े,
पीसी में छुपे हुए फोल्डर्स, फोटोज को ऐसे ढूंढ निकालें
मात्र 5 सेकेंड में ऐसे हैक किया जा सकता है व्हाट्सएप, बचने के भी हैं तरीकें
स्मार्टफोन बार-बार हैंग या ऑफ हो रहा है तो इस तरह आसानी से कीजिए अपनी परेशानी हल