अपने महंगे गैजेट्स को इस तरह रखें साफ
अगर गैजेट्स पर धूल, मिट्टी जमती चली जाएं तो महंगा पड़ सकता है क्योंकि जितनी ज्यादा धूल-मिट्टी जमेगी, उतना ही बुरा असर डिवाइस पर पड़ेगा। इसलिए बहुत जरूरी है कि इनकी सफाइ का खासतौर पर ख्याल रखा जाए
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2016 03:20 PM (IST)
हम अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल रोजाना करते हैं, इनके इस्तेमाल के इतने आदि हो चुके हैं कि इनके बिना लाइफ अधूरी सी लगती है। ज्यादा इस्तेमाल के चलते इनका गंदा हो जाना स्वाभाविक है। अगर गैजेट्स पर धूल, मिट्टी जमती चली जाएं तो महंगा पड़ सकता है क्योंकि जितनी ज्यादा धूल-मिट्टी जमेगी, उतना ही बुरा असर डिवाइस पर पड़ेगा। इसलिए बहुत जरूरी है कि इनकी सफाइ का खासतौर पर ख्याल रखा जाए:
पढ़े: एंड्रायड स्मार्टफोन में आ रही हैं ये दिक्कतें, तो समझ जाएं फोन पर हुआ है वायरस अटैक
1.टच स्क्रीन्स हैं नाजुक
इन दिनों स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर व टीवी भी टच स्क्रीन हो गए हैं। ऐसे में इनका और ज्यादा ध्यान रखना होता है। इनको केवल धूल ही नहीं, बल्कि फिंगरप्रिंट्स भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन स्क्रीन पर हर तरह के कपड़े से सफाइ नहीं की जा सकती है। आपको इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करना चाहिए। इस किट को खरीदने में आपका करीब 150 रुपए तक खर्च होगा। 2. स्क्रीन वाइप्स
घरों में कइ तरह की स्क्रीन होती हैं, जैसे कि टीवी स्क्रीन, कंप्यूटर स्क्रीन, लैपटॉप व फोन आदि। इन स्क्रीन पर काफी जल्दी डस्ट जमा हो जाती है, जिसके लिए इसे साफ करना करना बेहद जरुरी होता है। ये स्क्रीन वाइप्स इस काम के लिए एकदम सही हैं, ये 500 रुपए तक आती हैं। इसमें करीब 200 वाइप्स होती हैं।
इन दिनों स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर व टीवी भी टच स्क्रीन हो गए हैं। ऐसे में इनका और ज्यादा ध्यान रखना होता है। इनको केवल धूल ही नहीं, बल्कि फिंगरप्रिंट्स भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन स्क्रीन पर हर तरह के कपड़े से सफाइ नहीं की जा सकती है। आपको इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करना चाहिए। इस किट को खरीदने में आपका करीब 150 रुपए तक खर्च होगा। 2. स्क्रीन वाइप्स
घरों में कइ तरह की स्क्रीन होती हैं, जैसे कि टीवी स्क्रीन, कंप्यूटर स्क्रीन, लैपटॉप व फोन आदि। इन स्क्रीन पर काफी जल्दी डस्ट जमा हो जाती है, जिसके लिए इसे साफ करना करना बेहद जरुरी होता है। ये स्क्रीन वाइप्स इस काम के लिए एकदम सही हैं, ये 500 रुपए तक आती हैं। इसमें करीब 200 वाइप्स होती हैं।
पढ़े: इस तरह घर बैठे कमा सकते हैं पैसा
कंप्यूटर, लैपटॉप आदि डिवाइस पूरी तरह से ढके हुए होते हैं, लेकिन फिर भी इनके अंदर धूल जम जाती है। ऐसे में यह एयर ब्लोअर काफी मदद करता है।
कंप्यूटर, लैपटॉप आदि डिवाइस पूरी तरह से ढके हुए होते हैं, लेकिन फिर भी इनके अंदर धूल जम जाती है। ऐसे में यह एयर ब्लोअर काफी मदद करता है।
4. इमेज सेंसर को साफ़ रखना जरुरी
एक डीएसएलआर कैमरे का महत्वपूर्ण भाग होता है उसका इमेज सेंसर, जो कि अच्छी तस्वीर के लिए जिम्मेदार होता है। इसमें यदि हल्की सी भी धूल आदि हो तो उससे फाइनल इमेज ख़राब हो सकती है। इसके लिए कैमरा ब्लोअर का इस्तेमाल करना चाहिए। पढ़े: क्या अपने एंड्रायड डिवाइस के इन 5 छिपे फीचर्स का पता है आपको
यह काफी हैंडी टूल है जो कि हर कैमरा रखने वाले के पास होना चाहिए। इससे कैमरे के लेंस को साफ़ किया जा सकता है। 6. साइबर क्लीन
यह साइबर क्लीन कॉर्नर आदि की सफाई के लिए बेहद कारगर है। इससे 99.9 प्रतिशत जर्म्स भी मारे जाते हैं।
एक डीएसएलआर कैमरे का महत्वपूर्ण भाग होता है उसका इमेज सेंसर, जो कि अच्छी तस्वीर के लिए जिम्मेदार होता है। इसमें यदि हल्की सी भी धूल आदि हो तो उससे फाइनल इमेज ख़राब हो सकती है। इसके लिए कैमरा ब्लोअर का इस्तेमाल करना चाहिए। पढ़े: क्या अपने एंड्रायड डिवाइस के इन 5 छिपे फीचर्स का पता है आपको
यह काफी हैंडी टूल है जो कि हर कैमरा रखने वाले के पास होना चाहिए। इससे कैमरे के लेंस को साफ़ किया जा सकता है। 6. साइबर क्लीन
यह साइबर क्लीन कॉर्नर आदि की सफाई के लिए बेहद कारगर है। इससे 99.9 प्रतिशत जर्म्स भी मारे जाते हैं।