Move to Jagran APP

लैपटॉप में जियो 4G सिम से इस तरह चलाएं हाई स्पीड इंटरनेट

इस पोस्ट में हम आपको तीन ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए लैपटॉप में 4जी इंटरनेट का लुत्फ उठाया जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 21 Aug 2017 01:02 PM (IST)
Hero Image
लैपटॉप में जियो 4G सिम से इस तरह चलाएं हाई स्पीड इंटरनेट

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इंटरनेट स्पीड के मामले में सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है। हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में जियो की 4जी स्पीड सबसे तेज रही है। जियो ने जुलाई में औसत डाउनलोड 4जी स्पीड 18.65 एमबीपीएस दर्ज की है। इस मामले में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल 8.91 एमबीपीएस स्पीड के साथ चौथे स्थान पर है। स्मार्टफोन यूजर्स तो जियो का इस्तेमाल जी भरकर कर रहे हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो जियो के हाई-स्पीड इंटरनेट को लैपटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए हम आपको तीन तरीके बताने जा रहे हैं। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल यूजर्स लैपटॉप पर हाई-स्पीड इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं। 

ट्रिक 1- हॉटस्पॉट:

अपने स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट को ऑन करें। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर More ऑप्शन पर टैप करें। यहां आप अपने वाई-फाई का नाम और पासवर्ड सेट कर पाएंगे। इसके बाद लैपटॉप का वाई-फाई ऑन करें। जैसे ही उसमें आपका फोन डिटेक्ट हो जाए पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करें। ऐसा करने से आप लैपटॉप में हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा पाएंगे। ध्यान रहे इसके लिए आपके फोन में जियो 4जी सिम होना आवश्यक है।

ट्रिक 2- USB टीथरिंग:

इसके लिए आपको अपना फोन कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा। इसके लिए यूएसबी केबल का इस्तेमाल करें। अब फोन की सेटिंग्स में जाएं और More पर टैप कर USB टीथरिंग के फीचर को इनेबल कर दें।

ट्रिक 3- डॉन्गल:

इसके लिए आपको डॉन्गल की आवश्यकता होगी। लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए जियो 4G सिम को वाई-फाई डॉन्गल में इन्सर्ट करें। अब आपको APN सेट करना होगा। इसके बाद आप हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

इस तरीके से आप आईफोन के कॉन्टैक्टस को जीमेल में कर सकते हैं सेव

81 लाख आधार रद्द: जानिए अब आपके मन में आने वाले हर सवाल का जवाब

मजेदार हैं गूगल के ये सीक्रेट ट्रिक्स, बहुत कम लोगों को हैं पता