स्मार्टफोन की स्क्रीन को केबल की मदद से देखें टीवी पर, फॉलो करें ये 3 आसान टिप्स
इस पोस्ट में हम आपको स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। बढ़ती तकनीक के साथ स्मार्टफोन पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। इसके जरिए कॉल, मैसेज और इंटरनेट ब्राउज करने के अलावा भी कई काम किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर: यूजर्स अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। यानि अब स्मार्टफोन की छोटी स्क्रीन पर चलने वाले वीडियो या गेम्स को टीवी पर देखा और खेला जा सकता है। इसका प्रोसेस काफी आसान है। लेकिन कई यूजर्स को इसका तरीका नहीं पता होता। इसी के चलते हम आपको फोन को टीवी से कनेक्ट करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
स्टेप- 1:स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट करने के लिए आपको एक मल्टी HDMI केबल की जरुरत होगी। इसमें HDMI पोर्ट, USB और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद होते हैं। ध्यान रहे कि जिस टीवी में आप फोन को कनेक्ट करना चाहते हैं उसमें ये तीनों पोर्ट्स होने आवश्यक हैं।
स्टेप- 2:
HDMI केबल को टीवी के पीछे दिए गए फीमेल पोर्ट में लगाएं। अगर आपके टीवी में एक से ज्यादा HDMI या USB पोर्ट हैं तो सभी को पहले पोर्ट में लगाना होगा। इनमें से एक कनेक्टर वीडियो को और दूसरा ऑडियो को सपोर्ट करता है।
स्टेप- 3:
सभी पोर्ट्स को टीवी से कनेक्ट करने के बाद केबल में दिए गए माइक्रो USB कनेक्टर को स्मार्टफोन से कनेक्ट करें। इससे फोन की सेटिंग अपने आप बदल जाएगी। इसके बाद टीवी के रिमोट से HDMI को सेलेक्ट करें। इससे फोन की स्क्रीन टीवी पर दिखाई देने लगेगी।
नोट: अगर किसी वजह से फोन का डिस्प्ले आपके टीवी पर नजर न आए तो गूगल प्ले स्टोर से फोन में HDMI एप्स इन्स्टॉल करें।
यह भी पढ़ें: