अपने साधारण टेबल फैन को बनाएं एसी और गर्मी की करें तैसी
इन दिनों सूरज इतना तप रहा है कि लोगो का गर्मी से हाल-बेहाल है, लेकिन क्या करें अब हर कोई तो एसी की ठंडक नहीं ले सकता है न।अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते है तो परेशान न हो। एक सिंपल ट्रिक से अपने टेबल फैन को एसी बनाएं
By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2016 04:00 PM (IST)
इन दिनों सूरज इतना तप रहा है कि लोगो का गर्मी से हाल-बेहाल है, लेकिन क्या करें अब हर कोई तो एसी की ठंडक नहीं ले सकता है न। ठंडक लेने के लिए जेब भी भरी होनी चाहिए। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते है तो परेशान न हो। एसी नही है तो क्या टेबल फैन तो है न? इस सिंपल ट्रिक से आपका टेबल फैन ही एसी जैसी कूलिंग देने लगेगा। बताते है कैसे:
पढ़े: खतरनाक है एंड्रायड फोन में पोर्न देखना, जानें कैसे
1. एसी बनाने के लिए सबसे पहले कोई भी साधारण टेबल फैन ले लें। 2. अब फैन को एसी बनाने के लिए एक वॉटर पंप, कॉपर वायर और पाइप लें।
3. इसके बाद पहले अपने फैन के कवर को निकाल दें और फिर कॉपर वायर को सेट करें। 4. फिर कॉपर वायर लगाने के बाद पाइप को सेट करें।
5. अब फैन के कवर को फैन के साथ वापिस से जोड़ दें और उसमें पाइप को सेट कर दें। पढ़े: भूल गए फेसबुक से लॉग आउट होना? डोंट वरी ये करें