बस 2 मिनट में किसी का भी वाई-फाई पासवर्ड करें क्रैक!
आपका फोन पास के वाई-फाई को खोज तो लेता है लेकिन पासवर्ड पता न होने के कारण आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, लेकिन डोंट वरी आज आपको सिंपल तरीके से किसी के भी वाई-फाई पासवर्ड को क्रैक करने का तरीका बताते है
By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 20 Mar 2016 05:00 PM (IST)
अक्सर किसी दूसरे का वाई-फाई प्रयोग करने के समय यही सबसे बड़ी परेशानी खड़ी होती है कि आपका फोन पास के वाई-फाई को खोज तो लेता है लेकिन पासवर्ड पता न होने के कारण आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, लेकिन डोंट वरी आज आपको सिंपल तरीके से किसी के भी वाई-फाई पासवर्ड को क्रैक करने का तरीका बताते है:
इसके लिए आपको बस एक एंड्रायड वाई-फाई हैकर एप की जरुरत पड़ेगी जो राउटर की सुरक्षा को भेद सकें और आपको वाई-फाई का पासवर्ड बता सकें। राउटर दो प्रकार के होते है: कृपा ध्यान दें: राउटर को बिना इजाजत हैक करना गैरकानूनी है और हम इसका समर्थन नहीं करते। अपने एंड्रायड फोन के साथ किसी का भी वाई-फाई पासवर्ड ऐसे क्रैक करें:
तरीका1: WPA2 WPS राउटर्स के लिए
1.अपने फोन को रूट करें- जी हां, wps पिन को हैक करने के लिए आपको अपने एंड्रायड फोन को रूट करना होगा और उम्मीद है यह आपके लिए मुश्किल नहीं होगा। आजकल रूट एप्स जैसे -"kingo android root" के द्वारा आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को रूट कर सकते है। 2.डिवाइस की सपोर्ट क्षमता आंके- आपके एंड्रायड डिवाइस में broadcom bcm4329 या bcm4330 चिपसेट होनी चाहिए। इसके लिए इंटरनेट पर जाकर अपनी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को चेक कर सकते है। वैसे इसे सपोर्ट करने वाली कुछ डिवाइसेज है- नेक्सेस वन, सैमसंग एस सीरीज और डिजायर एचडी। 3.अब गूगल पेज से bcmon app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। यह टूल आपके फोन में Broadcom चिपसेट को मॉनिटर करने की क्षमता रखता है। bcmon apk गूगल कोड वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध है। एप को इंस्टॉल करते समय अपने फोन के सिक्योरिटी मेन्यू से अननोन सोर्सेज के लिए इंस्टॉलेशन करने दें। 4.सफलता पूर्वक इंस्टालेशन होने के बाद bcmon app को रन करें। 5.मॉनिटर मोड ऑप्शन को करें इनेबल- अगर "Install firmware and tools" लिखा दिखाई दें तो सिंपल सा इंस्टॉल पर क्लिक करें और उसके बाद मॉनिटर मोड आप्शन को इनेबल कर दें। पढ़े: अब अपने स्मार्टफोन को नींबू से करें चार्ज!
1.अपने फोन को रूट करें- जी हां, wps पिन को हैक करने के लिए आपको अपने एंड्रायड फोन को रूट करना होगा और उम्मीद है यह आपके लिए मुश्किल नहीं होगा। आजकल रूट एप्स जैसे -"kingo android root" के द्वारा आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को रूट कर सकते है। 2.डिवाइस की सपोर्ट क्षमता आंके- आपके एंड्रायड डिवाइस में broadcom bcm4329 या bcm4330 चिपसेट होनी चाहिए। इसके लिए इंटरनेट पर जाकर अपनी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को चेक कर सकते है। वैसे इसे सपोर्ट करने वाली कुछ डिवाइसेज है- नेक्सेस वन, सैमसंग एस सीरीज और डिजायर एचडी। 3.अब गूगल पेज से bcmon app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। यह टूल आपके फोन में Broadcom चिपसेट को मॉनिटर करने की क्षमता रखता है। bcmon apk गूगल कोड वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध है। एप को इंस्टॉल करते समय अपने फोन के सिक्योरिटी मेन्यू से अननोन सोर्सेज के लिए इंस्टॉलेशन करने दें। 4.सफलता पूर्वक इंस्टालेशन होने के बाद bcmon app को रन करें। 5.मॉनिटर मोड ऑप्शन को करें इनेबल- अगर "Install firmware and tools" लिखा दिखाई दें तो सिंपल सा इंस्टॉल पर क्लिक करें और उसके बाद मॉनिटर मोड आप्शन को इनेबल कर दें। पढ़े: अब अपने स्मार्टफोन को नींबू से करें चार्ज!