Move to Jagran APP

गूगल पर सर्च की गई निजी जानकारी को मात्र 4 स्टेप में मोबाइल से ऐसे करें डिलीट

मोबाइल पर सर्च की गई पर्सनल जानकारी को किस तरह रखें सुरक्षित? इस पोस्ट में पढ़ें तरीका

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 23 Oct 2017 01:30 PM (IST)
Hero Image
गूगल पर सर्च की गई निजी जानकारी को मात्र 4 स्टेप में मोबाइल से ऐसे करें डिलीट
नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन पर पूरे दिन में हम सभी कई चीजें सर्च करते हैं। सर्च की गई सभी जानकारी हिस्ट्री में सेव हो जाती है। ऐसे में यह भी होता है की हम कुछ निजी जानकारी भी सर्च करते हैं, जिसके बारे में किसी और को पता चले, ऐसा हम नहीं चाहते। हम में से कई को यह डर भी लगा रहता है की कोई दूसरा हमारा फोन इस्तेमाल करें तो सर्च की हुई चीजें उसे दिखने ना लगे।

आपके इसी डर को खत्म करने के लिए हम आपको सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प बताने जा रहे हैं। इस तरीके से आसानी से गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट की जा सकती है:

स्टेप 1
गूगल क्रोम में जाएं और Myactivity.google.com सर्च करें। सर्च करने के बाद आपको जो भी पहला विकल्प दिखाई दे, उस पर टैप कर के ओपन कर लें।

स्टेप 2
ओपन करते ही आपके सामने My Activity पेज खुल जाएगा। यहां आपकी गूगल सर्च की पूरी हिस्ट्री की डिटेल्स होगी।

स्टेप 3
इसी पेज पर आपको बायीं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे। इस पर टैप करें। इसमें आप डिलीट एक्टिविटी बाय पर टैप करें।

स्टेप 4
यहां आपको हिस्ट्री डिलीट करने के विकल्प मिलेंगे। इसमें आप आज और कल की हिस्ट्री डिलीट करने के साथ-साथ किसी विशेष तारीख को सेलेक्ट कर के भी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

इस तरह किसी भी पेज को खोलने पर आपकी सर्च हिस्ट्री कोई भी नहीं जान पाएगा।

 यह भी पढ़ें:

हमारे जीवन में इस तरह काम आएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

अपने नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, करें मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस का इस्तेमाल

1,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 इयरफोन