सावधान! इंस्टाग्राम पर फोटो लोकेशन दिखाना पड़ सकता है महंगा,ऐसे हटाएं
कई बार लोग ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स पाने की चाहत में अपने फोटोज के साथ लोकेशन दिखाते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि फोटोज के साथ लोकेशन को दिखाना कभी आपको महंगा भी पड़ सकता है
फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर आप जब अपनी फोटोज शेयर करते हैं तो फोटोज के साथ आपका लोकेशन भी दिखाई देता है। कई बार लोग ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स पाने की चाहत में अपने फोटोज के साथ लोकेशन दिखाते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि फोटोज के साथ लोकेशन को दिखाना कभी आपको महंगा भी पड़ सकता है। मसलन इंस्टाग्राम पर आपकी शेयरिंग पिक्चर्स देखकर लोगों को पता चल जाता है कि आप घर पर नहीं है और वह आपके घर में कोई भी वारदात कर सकते हैं क्योंकि एंटी एलिमेंट्स को ऐसे ही सॉफ्ट टारगेट की तलाश रहती है।
पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
कैसे चलता है पता
दरअसल इंस्टाग्राम पर प्रत्येक फोटो के साथ एक मैप आइकन बना होता है, जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करते हैं तो पता चल जाता है कि आपकी तस्वीर के साथ लोकेशन भी टैग है या नहीं। अब आप मैप के पेज पर जाएंगे तो आपको कई तस्वीरें लोकेशन के साथ दिखाई दे जाएंगी। यहां आप किसी भी लोकेशनक अगर ध्यान से देखेंगे तो पता चल जाएगा कि आपका लोकेशन भी बिल्कुल पास से दिख रहा है।
फोटोज से ऐसे हटाएं लोकेशन:
1.सबसे पहले स्क्रीन दाएं ओर टॉप पर लिखे ‘edit’ पर क्लिक करें।
2. सभी फोटोज से लोकेशन हटाने के लिए सभी को सेलेक्ट करके सिर्फ एक बार टैप कर दें।
3. अब कंफर्म होते ही इन फोटोज से आपकी लोकेशन हमेशा के लिए हट जाएंगी।
4. आप स्मार्टफोन या एप सेटिंग में जाकर भी लोकेशन फीचर को डिसेबल कर सकते हैं।