फोटो और नाम के साथ कोई और चला रहा है आपका फेक फेसबुक अकाउंट, ऐसे करें डिलीट
आज बहुत से लोग है जो किसी भी व्यक्ति के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट चला रहे हैं, इसलिए आज आपको बताते हैं ऐसे फेक फेसबुक अकाउंट को डिलीट या रिमूव करने का तरीका
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 11:45 AM (IST)
इन दिनों लगभग हर व्यक्ति फेसबुक पर है। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ दूर होकर भी संपर्क बनाएं रखने का यह सबसे लोकप्रिय माध्यम है। ऐसे में अगर पता चले कि आपके फेसबुक प्रोफाइल के साथ किसी और ने आपका एक फेक अकाउंट बना रखा है तो ऐसे में चिंता होना स्वाभाविक है। हालांकि फेसबुक इसप्रकार के फेक अकाउंट को डिएक्टिव करने के दावे करता रहा है लेकिन फिर भी आज बहुत से लोग है जो किसी भी व्यक्ति के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट चला रहे हैं, इसलिए आज आपको बताते हैं ऐसे फेक फेसबुक अकाउंट को डिलीट या रिमूव करने का तरीका:
पढ़े: व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है, ऐसे जानें
1.जिस व्यक्ति के फेक फेसबुक अकाउंट को आप डिएक्टिवेट करना चाहते हैं उसका फेक फेसबुक अकाउंट प्रोफाइल को ओपन करें या फिर शिकायत करने के लिए सेटिंग में जाएं। यह सेटिंग बटन उस प्रोफाइल के दाएं ओर उपलब्ध होगा। इस पर क्लिक करें और जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक ड्रॉप-डाउन मेन्यु खुलकर सामने आ जाएगा, फिर इसके बाद report/block आप्शन पर क्लिक कर दें।
2. अब आपकी स्क्रीन पर report/block मेन्यु दिखने लगेगा और फिर रिपोर्ट को सब्मिट करने के लिए ऑप्शन को चुनें और अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
3. अब ‘यह एक फेक अकाउंट है’ को चुनें और फिर ‘दिस टाइमलाइन वॉस क्रिएटिड टू बूली और हैरेस मी’ को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें। पढ़े: अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक
2. अब आपकी स्क्रीन पर report/block मेन्यु दिखने लगेगा और फिर रिपोर्ट को सब्मिट करने के लिए ऑप्शन को चुनें और अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
3. अब ‘यह एक फेक अकाउंट है’ को चुनें और फिर ‘दिस टाइमलाइन वॉस क्रिएटिड टू बूली और हैरेस मी’ को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें। पढ़े: अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक
4. अब पीड़ित के नाम को ब्लॉक कर दें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
5.अब आप अपनी फ्रेंड लिस्ट में से कम से कम अपने 25-30 दोस्तों जोकि उस फेक प्रोफाइल की लिस्ट में भी शामिल हो उनसे report/block आप्शन का प्रयोग करने को कह सकते हैं ताकि वह फेक अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक या डिलीट कर दिया जाए। आपके दोस्तों को भी बस यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो आपने अभी ऊपर किए है, बस स्टेप 3 में थोड़ा बदलाव करना होगा ‘दिस टाइमलाइन वॉस क्रिएटिड टू बूली और हैरेस मी’ की जगह उन्हें ‘other’ ऑप्शन का चयन करना होगा और फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
बस इस तरह से वह फेक अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
5.अब आप अपनी फ्रेंड लिस्ट में से कम से कम अपने 25-30 दोस्तों जोकि उस फेक प्रोफाइल की लिस्ट में भी शामिल हो उनसे report/block आप्शन का प्रयोग करने को कह सकते हैं ताकि वह फेक अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक या डिलीट कर दिया जाए। आपके दोस्तों को भी बस यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो आपने अभी ऊपर किए है, बस स्टेप 3 में थोड़ा बदलाव करना होगा ‘दिस टाइमलाइन वॉस क्रिएटिड टू बूली और हैरेस मी’ की जगह उन्हें ‘other’ ऑप्शन का चयन करना होगा और फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
बस इस तरह से वह फेक अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
पढ़े: चोरी हुए फोन को कैसे करें लॉक