ऐसे करें व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल
शायद आपने सोचा ही न हो कि आप व्हाट्स एप से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। जी हां, ऐसा संभव है बस इसके लिए थर्ड पार्टी एप का सहारा लेना होगा। आज आपको व्हाट्स एप से वीडियो कॉल करने का तरीका बताते है
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2016 11:45 AM (IST)
इंस्टैंट मैसेंजर एप व्हाट्स एप से अब आप कॉल भी कर सकते हैं,लेकिन अगर वीडियो कॉल करनी हो तो क्या करेंगे? शायद आपने सोचा ही न हो कि आप व्हाट्स एप से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। जी हां, ऐसा संभव है बस इसके लिए थर्ड पार्टी एप का सहारा लेना होगा। आज आपको व्हाट्स एप से वीडियो कॉल करने का तरीका बताते है:
पढ़े: धीमा चलता है फोन तो इस तरह करें रीसेट
1.अगर आप व्हाट्स एप से वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Booyah Video Chat for WhatsApp का सहारा लेना होगा। इसकी मदद से आप अपने व्हाट्स एप कॉन्टैक्ट्स के साथ वीडियो चैट कर सकते है। अच्छी बात यह है कि इसमें आप ग्रुप चैट को भी इन्जॉय कर सकते है। इसलिए सबसे पहले फोन में Booyah Video Chat for WhatsApp को इंस्टॉल करें। 2.इंस्टॉल होने के साथ ही यह आपका मोबाइल नंबर मांगेगा और आपके दोस्तों और कुछ ग्रुप को यह एप शेयर करें, इसके लिए इंस्पायर्ड करेगा।
3.जब तक आप यह शर्ते पूरी नहीं कर लेंगे कॉल नहीं कर सकते। शर्ते पूरी करने पर ही कॉल कर सकेंगे। 4.जब आप बूयाह वीडियो चैट फॉर व्हाट्स एप को शेयर करेंगे, तब ही अपने व्हाट्स एप कॉन्टैक्ट के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे।
5.फिर जिस कॉन्टैक्ट के साथ आपको वीडियो कॉल करनी है, उसे एक नोटिफिकेशन जाता है, जहां से वह इस कॉल के साथ जुड़ सकता है। पढ़े: Tips: अपने स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन को खुद करें रिपेयर