फेसबुक वीडियो इस तरह करें डाउनलोड, नहीं करना होगा किसी सॉफ्टवेयर या एप का इस्तेमाल
इस तरीके से आप अपने मोबाइल में फेसबुक के वीडियों को डाउनलोड कर पाएंगे वो भी बिना किसी एप की मदद से
नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल नेटवर्किंग साइट का नाम लेते ही सबसे पहले फेसबुक का नाम दिमाग में आता है। फेसबुक पर अक्सर ऐसे खास वीडियो देखने को मिलते है जिन्हें आप शेयर करने के अलावा डाउनलोड भी करना चाहते हैं लेकिन डाउनलोड नहीं कर पाते। ऐसे में ये ट्रिक्स आपके काम आ सकती है। हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप सोशल नेटवर्किंग साइट पर सार्वजनिक रूप से शेयर किए गए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. फेसबुक ओपेन करें
सबसे पहले फोन में अपने फेसबुक अकाउंट को ओपेन करें।
स्टेप 2. पेज पर जाएं
उस पेज या प्रोफाइल पर जाएं जहां वीडियो पोस्ट किया। फिर प्रोफाइल के कवर फोटो के नीचे 'More' बटन पर क्लिक करें - या बस पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और वीडियो ढूंढें।
स्टेप 3. वीडियो ढूंढें
पेज पर उस वीडियो को खोंजे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। फिर यहां उस वीडियो को प्ले करें ।
स्टेप 4. URL को बदलें
यहां से वीडियो के लिंक एड्रैस को कॉपी करें और उसके यूआरएल को बदल दें। यूआरएल को बदलने के लिए आपको यूआरएल में दिए गए www की जगह m टाइप करना है। जिसके बाद यूआरएल बदल कर https://m.facebook.com/ इस तरह से दिखाई देगा।
स्टेप 5. ओपेन होगा मोबाइल वर्जन
यूआरएल बदलने के बाद एंटर बटन प्रेस करें जिसके बाद वीडियो का मोबाइल वर्जन ओपेन होगा।
स्टेप 6. "Save video as" पर करें क्लिक
इसके बाद वीडियो प्ले करें और उस पर राइट क्लिक करें। जहां आपको "Save video as" का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7. सेव करें
इसके बाद आप वीडियो को जहां सेव करना चाहते हैं वहां सेव कर दें।