Move to Jagran APP

ऐसे करें अपने मोबाइल में एमपी3 फॉर्मेट में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड

मोबाइल में गाने सुनना लगभग सभी पसंद करते हैं। अगर आप भी म्यूजिक के शौकीन है तो यूट्यूब वीडियो को एमपी3 फॉर्मेंट में डाउनलोड करके मोबाइल समेत किसी भी ऑडियो प्लेयर में प्ले कर सकते है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 03:08 PM (IST)
Hero Image

मोबाइल में गाने सुनना लगभग सभी पसंद करते हैं। अगर आप भी म्यूजिक के शौकीन है तो यूट्यूब वीडियो को एमपी3 फॉर्मेंट में डाउनलोड करके मोबाइल समेत किसी भी ऑडियो प्लेयर में प्ले कर सकते है।
दरअसल एमपी3 ऑडियो फॉर्मेट है और यूट्यूब के गानों को एमपी3 में कन्वर्ट करके आप न केवल अपने फोन बल्कि पीसी, कार या ऑडियो प्लेयर में प्ले कर सकते है। चलिए इसलका तरीका बताते है:

1. आप चाहे तो दैट्स एमपी3 डॉट काम की मदद ले सकते है। इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब डॉट कॉम पर जाए। पसंदीदा वीडियो सर्च करें और यूआरएल को कॉपी कर लें।

पढ़े: चोरी होने के बाद भी ट्रैक कर सकेंगे अपने फोन की लोकेशन, जानें कैसे

2. अब कॉपी किए यूआरएल को दैट्स एमपी3 डॉट कॉम पर जाकर सर्च में पोस्ट कर दें। यहां इस वीडियो से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी। आप चाहे तो वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

3. अब वीडियो कन्वर्ट होना शुरू हो जाएगा। वैसे कन्वर्ट होने में कितना समय लगेगा यह वीडियो के साइज पर निर्भर करता है।कन्वर्ट होते ही डाउनलोड का विकल्प उपलब्ध हो जाएगा।

ध्यान दें: यूट्यूब डॉट कॉम से वीडियो डाउनलोड करना पायरेसी है और जागरण टेक टीम इसे सपोर्ट नहीं करती। लेख मात्र टेक ज्ञान के लिए है।