Move to Jagran APP

एंड्रॉयड स्मार्टफोन खो जाने पर घर बैठे करें डिवाइस लॉक और डाटा डिलीट

स्मार्टफोन से भी ज्यादा जरुरी होता है उसमें मौजूद हमारा निजी डाटा। फोन के खो जाने पर किस तरह बचाएं अपनी निजी जानकारी को?

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 21 Nov 2017 02:28 PM (IST)
Hero Image
एंड्रॉयड स्मार्टफोन खो जाने पर घर बैठे करें डिवाइस लॉक और डाटा डिलीट

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन का खो जाना या चोरी हो जाना किसी के लिए भी बहुत दुखद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्मार्टफोन के साथ-साथ फोन में मौजूद डाटा भी हमेशा के लिए चला जाता है। इसी के साथ, क्योंकि स्मार्टफोन छोटी-बड़ी हर जरुरत का हिस्सा बन चुका है, इसलिए उसमें हमारी कई जरुरी जानकारी मौजूद होती हैं।

अगर अचानक फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो हमारे पास जरुरी डाटा डिलीट करने का भी समय नहीं रहता, जिससे कोई उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके। लेकिन कुछ ऐसी टिप्स हैं जिनकी मदद से अगर आपके पास आपका फोन नहीं है, तब भी आप घर बैठे अपना डाटा बचा सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्ते हैं:

  • आपको बता दें, आपके खोए हुए फोन को तभी ढूंढा जा सकता है जब वो ऑन हो।
  • फोन में कोई भी गूगल अकाउंट लॉगइन होना चाहिए, जैसे की ईमेल आदि।
  • फोन का मोबाइल डाटा या वाई-फाई किसी न किसी इंटरनेट माध्यम से जुड़ा होना जरुरी है।
  • फोन में जीपीएस का ऑन होना जरुरी है। इससे लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।
  • फोन में फाइंड माय डिवाइस चालू होना जरुरी है।

क्या है इसके बाद के स्टेप्स:

  • फोन के खो जाने पर सबसे पहले android.com/find पर जाएं। यहां उस ईमेल आईडी से लॉगइन करें जो आपके खोए हुए फोन में चल रही है।
  • लॉगइन करने के बाद गूगल मैप पर आपके डिवाइस की लोकेशन दिखने लगेगी।
  • इसे के साथ आपको कई विकल्प भी दिखाई देंगे: साउंड प्ले करने के विकल्प के अंतर्गत आपका फोन साइलेंट होने पर भी रिंग करने लगेगा।
  • लॉक विकल्प के तहत फोन, डिस्प्ले मैसेज या फोन नंबर को लॉक किया जा सकता है।
  • तीसरे विकल्प के तहत डिवाइस से डाटा डिलीट किया जा सकता है।

इस तरह अगर आप फोन को दोबारा ढूंढ ना पाएं, तो कम से कम अपनी निजी जानकारी लीक होने से तो बचा ही सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

गूगल पर सर्च की गई निजी जानकारी को मात्र 4 स्टेप में मोबाइल से ऐसे करें डिलीट

दमदार बैटरी वाले 3 स्मार्टफोन जो होते हैं मिनटों में चार्ज

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन में ओपन कर सकते हैं आप, यह है तरीका