Move to Jagran APP

आपके एंड्रायड फोन में छिपे हैं ये उपयोगी फीचर्स

एंड्रायड फोन में बहुत से ऐसे उपयोगी फीचर्स छिपे हैं जिनके बारे में एक आम यूजर शायद ही जानता हो। आज आपके एंड्रायड के इन्हीं छिपे उपयोगी फीचर्स के बारे में बात करते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2015 02:28 PM (IST)

आपको लगता है कि आप अपने एंड्रायड फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते है? अगर हां, तो शायद आपको अब भी पूरी जानकारी नहीं है। एंड्रायड फोन में बहुत से ऐसे उपयोगी फीचर्स छिपे हैं जिनके बारे में एक आम यूजर शायद ही जानता हो। आज आपके एंड्रायड के इन्हीं छिपे उपयोगी फीचर्स के बारे में बात करते हैं।

1.Disable animation
अगर आपका फोन एप्स स्वाइप या फिर मल्टीटास्किंग के समय थोड़ा ज्यादा टाइम ले रहा है तो आप फोन के animation को disable कर दें। इससे फोन स्मूथ चलेगा। यह विकल्प Developer option में उपलब्ध होगा।

पढ़े : आपका एंड्रायड फोन दिखा सकता है आपकी फेक लोकेशन, जानें कैसे

एनीमेशन को ऐसे करें डिसेबल
1.सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं
2. About Phone को सेलेक्ट करें।
3.अब आपको build number दिखाई देगा, ‘Developer option is on’ मैसेज आने तक इसे क्लिक करें।
4.अब वापिस सेटिंग में आकर देखें आपको Developer ऑप्शन उपलब्ध होगा, इसे क्लिक करें।
5.यहां Developer ऑप्शन में जाएं और थोड़ा स्क्रॉल करें, दो-तीन बार स्क्रॉल करने पर drawing सेक्शन दिखने लगेगा।
6.बस यहां से Disable animation पर क्लिक कर दें।

2.MSAA
आप एचडी क्वालिटी के गेम्स खेलना पसंद करते हैं, जिनमे आपको 3D का भी एक्सपीरियंस मिले और भारी-भरकम ग्राफिक्स का मजा आएं तो अपने फोन में छिपे MSAA फीचर को ऑन कर दें।
1.सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं
2. About Phone को सेलेक्ट करें।
3.अब आपको build number दिखाई देगा, ‘Developer option is on’ मैसेज आने तक इसे क्लिक करें।
4.अब वापिस सेटिंग में आकर देखें आपको Developer ऑप्शन उपलब्ध होगा, इसे क्लिक करें।
5. यहां Developer ऑप्शन में जाएं और थोड़ा स्क्रॉल करें, अब आपको ‘Forcedly enable 4X MSAA’ ऑप्शन दिखेगा, इसे ऑन करें।
6.इस विकल्प से आपके गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा।
इस फीचर की एक खामी यह है कि बैटरी की खपत यह थोड़ी ज्यादा करता है।

पढ़े: इंटरनेट पर बच्चे अश्लील वेबसाइट न देखें, ये हैं टिप्स

3. Desktop backup Password
आप ADB (Android Debug Bridge) ट्रिक का इस्तेमाल करके यूएसबी के द्वारा एंड्रायड फोन का बैकअप डेस्कटॉप पर ले सकते है। डेस्कटॉप पर डाटा का बैकअप लेने का यह सिक्योर तरीका है,लेकिन ऐसा करने से पहले आपको इसे पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना होगा ताकि कोई और व्यक्ति इसका इस्तेमाल न कर सकें। इसके लिए आपको डेस्कटॉप पर पासवर्ड बनाना होगा:

1. इसके लिए भी आपको पहले Developer विकल्प को ऑन करना होगा। ऐसा करने के लिए ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं।
2. Developer विकल्प ऑन करने के बाद उसे क्लिक करें।
3. इस ऑप्शन में आपको डेस्कटॉप पासवर्ड का ऑप्शन उपलब्ध होगा, इसे क्लिक करें।
4. बस अब यहां से पासवर्ड सेट कर लीजिए।

पढ़े: अपने फोन के पर्सनल एप्स को एक्सेस करने से पत्नी को कैसे रोकें

4.CPU Usage
अगर आप अपने फोन का CPU Usage देखना चाहते हैं तो इस फीचर को ऑन कर दें। जैसे ही यह फीचर ऑन होगा CPUआपको हर सेकेंड का यूसेज दिखा देगा।

CPU Usage को ऐसे देखें
1.यहां भी Developer option ऑन करें और उसे क्लिक कर दें। ऑन करने के लिए शुरूआत में बताएं गए तरीके को फॉलो करें।
2.जैसे ही Developer option में नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो Show CPU Usage का ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा, इसे ऑन कर दें।