Move to Jagran APP

एंड्रायड फोन स्वाइप करते समय हो जाता है हैंग या स्लो, तो आजमाएं ये तरीका

एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इतना लोकप्रिय होने के कारण इससे जुड़ी परेशानियों का हल ढ़ूंढना भी जरुरी है। अगर आपका फोन भी स्वाइप करने में दिक्कत दे रहा है तो इसका हल है हमारे पास

By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 28 Feb 2016 01:00 PM (IST)
Hero Image

एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इतना लोकप्रिय होने के कारण इससे जुड़ी परेशानियों का हल ढ़ूंढना भी जरुरी है। अगर आपका फोन भी स्वाइप करने में दिक्कत दे रहा है तो इसका हल है हमारे पास:

पढ़े: अगर आप भी Toilet में स्मार्टफोन लेकर जाते है तो...

फोन को स्वाइप करने में हो रही है परेशानी
अक्सर एंड्रायड यूजर एक परेशानी से सामना करते नजर आते है कि उनके फोन की स्क्रीन स्वाइप करने में हैंग या स्लो हो जाती है। ऐसे में आप अपने फोन के एनीमेशन को डिसेबल कर दें, इससे यह स्मूथली स्वाइप होगा।

ऐसे करें एनीमेशन डिसेबल
1.डिसेबल एनीमेशन ऑप्शन को ऑन करने के लिए सबसे पहले डेवलपर्स आप्शन में जाएं।
2.डेवलपर्स ऑप्शन को ऑन करने के लिए पहले सेटिंग में जाएं और अबाउट फोन को सेलेक्ट करें।
3.अब यहां बिल्ट नंबर पर 7 बार टच करें, ऐसा करने से डेवलपर्स ऑप्शन ऑन हो जाएगा।

पढ़े: फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को ऐसे करें रिकवर

4.फिर दोबारा सेटिंग में आकर डेवलपर्स विकल्प में जाएं और ड्राइंग को देखें
5.यहां डिसेबल एनीमेशन का आप्शन दिखेगा
6.इसे डिसेबल कर दें, इससे आपके फोन स्वाइप धीमा या हैंग होन की समस्या दूर हो जाएगी।