कराएं 2जी डाटा का रिचार्ज और मुफ्त में पाएं 3जी स्पीड
इंटरनेट यूज करना आजकल बहुत आम है। लोगों लगभग हर काम के लिए या किसी जानकारी के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते ही रहते हैं
इंटरनेट यूज करना आजकल बहुत आम है। लोगों लगभग हर काम के लिए या किसी जानकारी के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते ही रहते हैं। लेकिन इंटरनेट यूज करते समय नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड की काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार होता है कि डाटा डाउनलोड ही नहीं होता। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ट्रिक के बारे में जिसके जरिए 2जी कनेक्शन पर भी आप 3जी इंटरनेट की स्पीड पर काम कर सकते हैं।
कैसे करें 2जी नेटवर्क में 3जी डाटा यूज1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।
2. इसके बाद जो ऑप्शन दिए होंगे उनमें से more पर क्लिक करें।
3. जिसके बाद फिर 3 ऑप्शन आएंगे जिनमें से मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करना है।
4. फिर आप जिस सिम में इंटरनेट चला रहे हैं उसके नेटवर्क मोड पर टैप करें। यहां आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे।
5. इनमें से WCDM only पर टैप करें। टैप करने के बाद फोन को रीस्टार्ट कर दें।
6. फोन रीस्टार्ट होने के बाद आपके फोन में 2जी नेट पर भी 3जी नेट की स्पीड से ब्राउजिंग शुरू हो जाएगी।
नोट: इस सेटिंग से केवल ब्राउजिंग की स्पीड में सुधार होगा, डाउनलोडिंग स्पीड में नहीं। हर फोन की सेटिंग अलग-अलग होती हैं ऐसे आप अपने फोन के मुताबिक सेटिंग करें।
यह भी पढ़े,
अब नहीं खर्चने होंगे मॉडम पर पैसे, अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट को ही ऐसे करें पीसी पर भी यूज
टचस्क्रीन खराब होने पर कहीं फोन को समझ तो नहीं लिया बेकार, घर पर ही मुफ्त में ऐसे करें ठीक
ना डाउनलोड करने का झंझट ना डाटा खत्म होने की टेंशन, यहां से फ्री में लें मूवीज देखने का मजा