Move to Jagran APP

अचानक गायब हो गइ एसडी कार्ड की मैमोरी? डोन्ट वरी ऐसे पाएं वापस

करप्ट फाइल के कारण एसडी कार्ड का 90% स्पेस भी गायब हो जाता है, जबकि वह होता वहीं है,लेकिन आप अपने एसडी कार्ड की गायब हुइ मैमोरी को दोबारा पा सकते हैं बस इसके लिए ये सिंपल से टिप्स फॉलो करने होंगे

By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2016 02:00 PM (IST)
Hero Image

अगर आपके माइक्रो एसडी कार्ड की मैमोरी फ्री होने के बाद भी कम दिख रही है या फिर शो ही नहीं हो रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं। दरअसल करप्ट फाइल या प्रोग्राम के कारण माइक्रो एसडी कार्ड की फुल मैमोरी दिखनी बंद हो जाती है, क्योंकि करप्ट फाइल के कारण एसडी कार्ड का 90% स्पेस भी गायब हो जाता है, जबकि वह होता वहीं है,लेकिन आप अपने एसडी कार्ड की गायब हुइ मैमोरी को दोबारा पा सकते हैं बस इसके लिए ये सिंपल से टिप्स फॉलो करने होंगे।

पढ़े: बगैर बताए पढ़ना है किसी दोस्त का मैसेज तो अपनाएं ये तरीका

अचानक कम हुइ एसडी कार्ड मैमोरी वापस पाने के लिए यह करें:

1.एसडी कार्ड की मैमोरी को वापस पाने के लिए आप सबसे पहले अपने सिस्टम पर एसडी कार्ड फॉर्मेटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

2. जैसे ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाए, इसे इंस्टॉल और रन कर दें।

3. इसके बाद सॉफ्टवेयर के आइकन पर क्लिक कर फॉर्मेट के लिए मेमोरी कार्ड सेलेक्ट करें।

4. फिर फॉर्मेट विकल्प मेन्यू पर क्लिक करते हुए फॉर्मेट टाइप में क्विक को सेलेक्ट करें।

पढ़े: अब हार्ड ड्राइव पर फ्री में घर बैठे पाएं अपना डाटा

5. ऐसा करते हुए फॉर्मेट साइज एडजस्टमेंट को ऑन मोड पर रखें।

6. अब फॉर्मेट डिवाइस को OK करते हुए प्रोसेस को फिनिश करें।

7. फॉर्मेट की प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका गायब हुआ एसडी कार्ड स्पेस (मैमोरी) फिर से आपको दिखने लगेगी।