Move to Jagran APP

पुराने फोन को कम दाम में बेचकर न करें नुकसान, ऐसे पाएं बेस्ट डील

अपने पुराने फोन के लिए आपको बेस्ट डील मिले इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, आइये जानते हैं ये टिप्स

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 02:00 PM (IST)
Hero Image

अगर आपको नया फोन खरीदना है तो एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन को बेच दें और नया ले लें, लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रहें कि आपको बेस्ट डील मिले। अपने पुराने फोन के लिए आपको बेस्ट डील मिले इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, आइये जानते हैं ये टिप्स:

पढ़े: आपकी गर्लफ्रेंड या फ्रेंड कहां और किसके साथ है? ऐसे करें पता

1.अपने फोन का ओरिजनल बॉक्स और एक्सेसरीज को संभालकर रखें और फोन को अच्छी तरह पैक कर दें तभी ग्राहक इसमें ज्यादा रुचि लेंगे।

2.अपने गैजेट्स या फोन पर कोई स्क्रैच न पड़ने दें,वर्ना यह पुराना लगेगा।

3.फोन को बेचते समय उसकी बेस्ट पिक्चर लगाएं, जिससे ग्राहक इसकी ओर आकर्षित हो।

पढ़े: अपने एंड्रायड फोन से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को ऐसे पाएं वापस

4.आपके फोन का जो भी मॉडल है उसका नया वर्जन आने से पहले अपने पुराने फोन को बेच दें, इससे यह अब तक का लेटेस्ट मॉडल लगेगा और कस्टमर ज्यादा आकर्षित होंगे।

5.फोन बेचने से पहले इंटरनेट पर सभी जगह अच्छे से सर्च करें, जहां बेस्ट डील मिलें वहीं बेच दें।