व्हाट्स एप वेब का यूज किए बिना भी, इस ट्रिक से मिलता रहेगा डेस्कटॉप पर चैट का नोटिफिकेशन
काम के दौरान व्हाट्स एप मैसेजेस देखने के लिए बार-बार फोन चेक करना खासा परेशानी का सबब बन जाता है,ऐसे में जरूरत है कि फोन और वेब पर मैसेजेस चैक किए बिना भी, आपको व्हाट्स एप चैट का नोटिफिकेशन डेस्कटॉप पर ही मिलता रहें, इसके लिए आप यह सिंपल ट्रिक
आप व्हाट्स एप वेब का यूज करके तो आसानी से दोस्तों के साथ टच में रह सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है बिना व्हाट्स एप वेब के भी आप आसानी से डेस्कटॉप पर चैट नोटिफिकेशन पा सकते हैं? जी हां, यह संभव है। दरअसल काम के दौरान व्हाट्स एप मैसेजेस देखने के लिए बार-बार फोन चेक करना खासा परेशानी का सबब बन जाता है,ऐसे में जरूरत है कि फोन और वेब पर मैसेजेस चैक किए बिना भी, आपको व्हाट्स एप चैट का नोटिफिकेशन डेस्कटॉप पर ही मिलता रहें, इसके लिए आप यह सिंपल ट्रिक अपना सकते हैं:
व्हाट्स एप चैट का नोटिफिकेशन डेस्कटॉप पर ऐसे पाएं:
1.सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर chrome browser के लिए एक एक्सटेंशन WAToolkit डाउनलोड करें। यह फ्री में उपलब्ध है और बहुत ही आसानी से ब्राउजर के साथ इंस्टॉल हो जाती है।
2जैसे ही यह एक्सटेंशन chrome browser के साथ इंस्टॉल हो जाएंगी तो ब्राउजर के Tool bar में एक आइकन उपलब्ध होगा।
3.अब जब भी कोई आपको पिंग (चैट के लिए मैसेज) करेगा तो इस आइकन के नोटिफिकेशन में आपको दिखने लगेगा।
4.फिर चाहे आप डेस्कटॉप पर व्हाट्स एप वेब का इस्तेमाल नहीं भी कर रहे हैं तो भी चैट नोटिफिकेशन आसानी से उपलब्ध होते रहेंगे।
ऐसे हैक हो सकता है आपका Whatsapp, बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
WAToolkit को आप व्हाट्स एप वेब पर भी यूज कर सकते हैं:
1.अपने chrome browser में WAToolkit इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें
2.WAToolkit इंस्टॉल करने के बाद व्हाट्स एप वेब के विकल्प पर जाएं।
3.अब यहां पर सेटिंग में जाएं।
4.फिर नोटिफिकेशन का चयन करें और यहां से डेस्कटॉप नोटिफिकेशन को ऑन कर दें।
5.अब आप देखेंगे कि व्हाट्स एप चैट के नोटिफिकेशन ब्राउजर के Toolbar में मिल रहे हैं।
बस इस आसान सी ट्रिक से आपको व्हाट्स एप मैसेजेस देखने के लिए अब बार-बार फोन चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।