केवल 5 आसान स्टेप्स में इस तरह रिलायंस जियो 4जी सिम हो जाएगी आपकी
नई दिल्ली। रिलायंस जियो 4जी प्लान काफी चर्चाओं का हिस्सा है। कंपनी ने अब इस ऑफर को 4जी स्मार्टफोन्स पर भी उपलब्ध करा दिया है
नई दिल्ली। रिलायंस जियो 4जी प्लान काफी चर्चाओं का हिस्सा है। कंपनी ने अब इस ऑफर को 4जी स्मार्टफोन्स पर भी उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में यूजर्स इस सिम को लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े भी दिखाई दे रहे हैं। क्या आप भी इस सिम को लेना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको बता दें कि आप इस सिम को कैसे ले सकते हैं।
1. इस सिम को लेने के लिए आपको MyJio app को डाउनलोड करने की कोई जरुरत नहीं है। आपकी सिम के लिए सर्विस प्रोवाइडर द्वारा ही कोड जनरेट किया जाएगा। फ्री रिलायंस जियो सिम पाने के लिए आपको सिर्फ रिलायंस डिजिटल स्टोर, मिनी स्टोर या जियो पार्टनर स्टोर जाना होगा।
2. रिलायंस डिजिटल स्टोर, मिनी स्टोर या जियो पार्टनर स्टोर पर जाकर आपको महज एक केवाइसी फॉर्म को भरना होगा।
3. जैसे ही आपके पास मैसेज या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल आएगी और आपके फोन में सिग्नल आने लगेंगे वैसे ही आप अपनी सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं।
4. इस ऑफर के तहत आपको 90 दिनों के लिए 4जी डाटा, कॉल्स और मैसेजेस दिए जाएंगे। इसके साथ ही जियो एप का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।
5. अगर आपके पास LYF फोन नहीं है तो आपको अपने हैंडसेट में JioJoin एप डाउनलोड करनी होगी जिसके बाद ही आप कॉल कर पाएंगे।
यह भी पढ़े,
महज 3 सेकेंड में फुल चार्ज करें अपना फोन!
रिलायंस जियो सिम के लिए लगी रात 2 बजे से लंबी कतारें, ऐसे पा सकते हैं जियो प्रीव्यू ऑफर वाली सिम
1 अरब रुपये तक है इन फोन्स की कीमत, जानें दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में