यह है मुफ्त में वोडाफोन 4जी सिम पाने का तरीका
अगर आप वोडाफोन के सिम का इस्तेमाल करते हैं तो दिए गए निर्देशों का पालन करके आसानी से वोडाफोन 4जी सिम पा सकते हैं
वोडाफोन ने केरल और मैसूर में अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इस टेलीकॉम कंपनी की 4जी सेवाएं जल्द ही कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी उपलब्ध होंगी। इसे मार्च 2016 तक पेश किए जाने की उम्मीद है। अगर आप वोडाफोन के सिम का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आसानी से वोडाफोन 4जी सिम पा सकते हैं। इसके लिए आपको 4जी सेवाओं को लांच किए जाने तक इंतेजार करने की जरूरत नहीं। वोडाफोन के 4जी सिम कई शहरों में उपलब्ध हैं जिसमें दिल्ली भी शामिल है। सबसे पहले आप कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र में फोन करके 4जी सिम की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर लें। ध्यान रहे कि वोडाफोन कुछ क्षेत्रों में 4जी सिम लेने पर 1 जीबी 4जी डाटा मुफ्त दे रही है। इस मुफ्त डाटा का फायदा 4जी सेवा को लांच किए जाने के बाद उठाया जा सकता है।
पढ़ें, अब हार्ड ड्राइव पर फ्री में घर बैठे पाएं अपना डाटा1. नजदीक के वोडाफोन स्टोर में जाकर आप 4जी सिम के लिए ऑर्डर दे सकते हैं।
2. पहचान और स्मार्टफोन में 4जी सपोर्ट की मौजूदगी की जांच के बाद वोडाफोन ग्राहक सेवा अधिकारी आपको एक 4जी सिम कार्ड देगा।
3. कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए अपने मौजूदा वोडाफोन से एसएमएएस भेजें। आपको SIMEX <नए 4जी सिम कार्ड का डिजिट नंबर> टेक्स्ट को 55199 पर एसएमएस करना होगा। सिम कार्ड नंबर आपको दिए गए नए सिम कार्ड पर उपलब्ध रहेगा।
4. आपको 55199 की ओर से एसएमएस का जवाब मिलेगा जिसमें नए सिम नंबर का कुछ हिस्सा होगा।
5. इसके बाद अपने नए सिम के आखिरी 6 नंबर को 55199 पर एसएमएस करें। यह आपको 55199 से मिले पहले रिस्पॉन्स एसएमएस के दो घंटे के अंदर करना होगा।
6. इसके बाद आपको बधाई एसएमएस मिलेगा। जिसके 5-10 मिनट के बाद नया 4जी सिम सक्रिय हो जाएगा।
7. इसके बाद अपने मोबाइल में पुराने सिम की जगह नए सिम को लगा लें। और वोडाफोन की सुविधा का फायदा उठाते रहें। जैसे ही आपके क्षेत्र में 4जी सेवाएं लांच होगीं, आप 4जी के तेज रफ्तार का फायदा उठा पाएंगे।