फेसबुक की कवर फोटो को दूसरों से ऐसे छुपाएं
फेसबुक तो सभी इस्तेमाल करते होंगे। फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट करना, प्रोफाइल फोटो को बदलना या फिर कवर फोटो को बदलना सभी को पसंद होता है
फेसबुक तो सभी इस्तेमाल करते होंगे। फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट करना, प्रोफाइल फोटो को बदलना या फिर कवर फोटो को बदलना सभी को पसंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी फोटोज को आपके दोस्तों के अलावा सभी देख सकते हैं यानि आपकी फोटो Public होती हैं। इन फोटोज का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसी के चलते हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जिसके चलते आप अपनी कवर फोटोज को Hide कर सकते हैं।
कैसे करें फेसबुक कवर फोटो को Hide?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक आईडी लॉगइन करनी हैं।
2. इसके बाद ऊपर की तरह नोटिफिकेशन मैसेज और फ्रैंड रिक्वेस्ट ऑप्शन के साथ में आपका नाम भी लिखा होगा जहां से आप अपनी टाइमलाइन पर जा सकते हैं। उसपर क्लिकर करें।3. यहां से आप अपनी टाइमलाइन पर जाइए। यहां आपको Photos पर क्लिक करना है।
4. फिर Albums पर टैप कर cover photo पर क्लिक करना है।
(यहां आप अपनी current cover photo को छोड़कर हर फोटो को Hide कर सकते हैं)
5. अपनी किसी भी कवर फोटो पर क्लिक करें।
6. जब आपकी कवर फोटो खुल जाए तब अपने नाम के नीचे आपको एक आइकन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जहां लिखा होगा
Public
Friends (+) (Your friends, anyone tagged, and their friends)
Only Me (+) (Anyone tagged)
7. इनमें से आपको पब्लिक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी कवर फोटो Hide हो जाएगी।
ठीक ऐसा ही आप अपनी सभी कवर फोटो के साथ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपकी current cover photo हमेशा पब्लिक ही रहती है।
लेखक- शिल्पा श्रीवास्तवा
यह भी पढ़े,
पोकेमोन गो के निर्माता का ट्विटर अकाउंट हैक
नेट पैक हो गया है खत्म, अब ऐसे बिना इंटरनेट यूज करें यह सोशल मीडिया एप
#twitter: बिना इंटरनेट/ऑनलाइन हुए भी रीट्वीट कर सकते हैं किसी का भी ट्वीट, ये है तरीका