Move to Jagran APP

स्मार्टफोन में अपने प्राइवेट फोल्डर को दूसरों की नजरों से ऐसे छिपाएं

आपका स्मार्टफोन आपकी निजी जानकारियों का पिटारा होता है। इन जानकारियों को आप सबके साथ शेयर नहीं कर सकते। इसलिए जरूरी है कि इन्हें सबकी नजरों से छिपाकर रखा जाए। इसलिए आज आपको बता रहे हैं कि अपनी निजी फाइल-फोल्डर को स्मार्टफोन में किस तरह छिपाएं

By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 13 Feb 2016 06:00 PM (IST)
Hero Image

आपका स्मार्टफोन आपकी निजी जानकारियों का पिटारा होता है। इन जानकारियों को आप सबके साथ शेयर नहीं कर सकते। इसलिए जरूरी है कि इन्हें सबकी नजरों से छिपाकर रखा जाए। वैसे छिपाने के लिए बहुत से एप उपलब्ध है लेकिन उन्हें हमेशा पासवर्ड और पिन प्रोटेक्टेड रखना पड़ता है।इसलिए आज आपको बता रहे हैं कि बिना किसी एप के आप अपनी निजी फाइल-फोल्डर को स्मार्टफोन में किस तरह छिपाएं:

पढ़े : फोन खो गया या हुआ है चोरी, फिर भी करें अपने हैंडसेट को पूरी तरह कंट्रोल

1.सबसे पहले एंड्रायड फोन के मेन्यु में जाकर फाइल मैनेजर को खोलें।

2.जहां भी आप फाइल को छिपाना चाहते हैं चाहे एसडी कार्ड हो या फिर इंटरनल स्टोरेज, वहां एक फोल्डर बनाएं।

3.सेटिंग में ऊपर दाएं ओर फोल्डर बनाने का आप्शन उपलब्ध होगा और यह तीन डॉट के रूप में दिखेगा।

4.जैसे ही आप नए फोल्डर पर क्लिक करेंगे तो फोल्डर का नाम देने का आप्शन उपलब्ध हो जाएगा। यहां आपको नाम से पहले डॉट ‘.’ का इस्तेमाल करके ओके कर देना है।

पढ़े: फोन में काम की चीजें भी कर दी डिलीट, डोंट वरी ऐसे करें रिकवर

5.जैसे ही फोल्डर बन जाएगा यह फाइल छिप जाएगी।

6.अब फाइल मैनेजर में दोबारा सेटिंग में जाए, यहां एक ऑप्शन होगा हाइड सिस्टम फाइल्स, इसे डिसेलेक्ट करें। ऐसा करने से फाइल मैनेजर में यह फोल्डर दिखने लगेगा।

7.इस फोल्डर में अपनी निजी फाइलों को आप सेव कर लें।

8.अब आपको अगर यह फाइल छिपानी है तो सेटिंग में जाकर हाइड सिस्टम फाइल को सेलेक्ट कर दें। अब जब भी आप फाइल को सर्च करने के लिए सर्च बार में उसका नाम डालेंगे तो वह आपको नहीं दिखेगी।

पढ़े: फोन पर बात करते हुए आवाज हो जाती है बंद! तो ये है उपाय

9.जब भी आपको इन छिपाई गई फाइल्स का इस्तेमाल करना हो तो बस फाइल मैनेजर की सेटिंग में जाकर हाइड फाइल को डिसेलेक्ट कर दें।

ध्यान दें: प्रत्येक फाइल मैनेजर में फाइल फोल्डर बनाने का प्रोसेस अलग हो सकता है और फाइल को हाइड करने का आप्शन भी बदला हुआ हो सकता है।