अपने 1 जीबी मेमोरी कार्ड की स्टोरेज को 2 जीबी तक बढ़ाए, ये है तरीका
हर कोई अपने स्मार्टफोन में अपनी फोटोज, वीडियोज और मूवीज रखना पसंद करता है। कई ऐसे सॉफ्टवेयर या एप आ रहे हैं जो आपके डाटा को सिक्योर रखते हैं लेकिन उनके लिए आपको अपना डाटा अपने फोन से हटाकर उन सॉफ्टवेयर या एप में ट्रांसफर करना पड़ता है
हर कोई अपने स्मार्टफोन में अपनी फोटोज, वीडियोज और मूवीज रखना पसंद करता है। कई ऐसे सॉफ्टवेयर या एप आ रहे हैं जो आपके डाटा को सिक्योर रखते हैं लेकिन उनके लिए आपको अपना डाटा अपने फोन से हटाकर उन सॉफ्टवेयर या एप में ट्रांसफर करना पड़ता है, क्योंकि कई बार आपके पास 1 जीबी से ज्यादा का मेमोरी कार्ड ही नहीं होता। ये एक बड़ी समस्या है और इसका समाधान हमारे पास है। जी हां, हम आपको बताएंगे की आप अपना 1 जीबी का मेमोरी कार्ड 2 जीबी का कैसे बना सकते हैं।
पढ़े, फॉलो करें सिर्फ दो स्टेप्स और कभी नहीं खोएंगे अपने कीमती कॉन्टेक्ट्स1- इसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए एक कम्प्यूटर या लैपटॉप और आपका 1 जीबी वाला मेमोरी कार्ड।
2- सबसे पहले आप अपना मेमोरी कार्ड कम्प्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करें।
3- इसके बाद आप मेमोरी कार्ड का सारा डाटा कॉपी कर लें।
4- इसके बाद आप कम्प्यूटर या लैपटॉप में स्काइमेडी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
5- सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में एक विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे(एक फिक्स और एक कैंसिल)
6- आपको उसी विंडो में एक ब्राउज का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें और मेमोरी कार्ड को ब्राउज करें और फिक्स ऑप्शन पर टैप करें।
7- प्रोसेस पूरा होने के बाद ऐपलिकेशन में जाकर मेमोरी कार्ड को अनप्लग कर दें।
8- अब जब आप अपने फोन में इस कार्ड को लगाएंगे तब आपका मेमोरी कार्ड 2 जीबी का दिखेगा।