सब करके हार गए, लेकिन नहीं बढ़ी फोन की इंटरनल मैमोरी? अपनाएं ये तरीका
कभी आपने सोचा है कि एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी कैसे बढ़ाई जाए? आप सोच रहे होंगे कि एप्स डिलीट कर देते है और क्या कर सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं है।आज आपको ऐसे स्मार्ट टिप्स देते है जिनकी मदद से आप अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी बढ़ा सकते है
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 19 May 2016 12:00 PM (IST)
स्मार्टफोन में एक्सटर्नल मैमोरी बढ़ाने के तो आजतक आपने बहुत से टिप्स पढ़ें होंगे, लेकिन कभी सोचा है कि अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी कैसे बढ़ाई जाए? आप सोच रहे होंगे कि एप्स डिलीट कर देते है और क्या कर सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं है।आज आपको ऐसे स्मार्ट टिप्स देते है जिनकी मदद से आप अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी बढ़ा सकते है:
पढ़े: पानी की बोतल को फेंके नहीं, मात्र 5 मिनट में बनाएं प्लास्टिक बोतल से इलेक्ट्रिक फैन
आपको अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे लिखे टूल्स और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। 1.2जीबी या उससे ऊपर का मैमोरी कार्ड (क्लास 4 या उससे ऊपर वाला)
2. मैमोरी कार्ड रीडर 3. Mini Tool Partition Wizard सॉफ्टवेयर
4. फोन में इंस्टॉल Link2SD एप तरीका: 1.सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Mini Tool Partition Wizard सॉफ्टवेयर इंस्टॉल और डाउनलोड करें। 2. अब अपने फोन से मैमोरी कार्ड को निकाल दें और इसे कार्ड रीडर में डालें। 3. अपने मैमोरी कार्ड रीडर को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। नोट: अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बीच कनेक्शन बनाने के लिए यूएसबी केबल का इस्तेमाल न करें। 4. अब अपने कंप्यूटर पर Mini Tool Partition Wizard सॉफ्टवेयर को लांच करें।आपने जो मैमोरी कार्ड कनेक्ट किया है, उसके साथ ही ये आपकी सभी डिस्क-ड्राइव दिखाएगा। 5.अब अपने मैमोरी कार्ड पर राइट क्लिक करें और 'डिलीट' को सेलेक्ट करें (नोट: इससे आपका एसडी कार्ड पूरी तरह फॉर्मेट हो जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टेप को करने से पहले अपने एसडी कार्ड डाटा का बैकअप जरूर ले लें) अब मैमोरी कार्ड unallocated स्पेस दिखाने लगेगा। 6. unallocated space दिखाने के लिए मैमोरी कार्ड पर राइट क्लिक करें और क्रिएट को सेलेक्ट करें। ऐसा करने से एक पॉपअप विंडो खुलकर सामने आ जाएगी। 7.अब क्रिएट में एक ऑप्शन के तौर पर प्राइमरी को सेलेक्ट करें और फाइल सिस्टम ऑप्शन में जीबी FAT32 को सेलेक्ट करें (हमने यहां 4जीबी मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया है) नोट: अगर आपके मैमोरी कार्ड का साइज 2जीबी से कम है तो FAT file system को सेलेक्ट करें और यदि मैमोरी कार्ड 2जीबी या उससे ज्यादा का है तो FAT32 file system सेलेक्ट करें। 8. अब डाटा को स्टोर करने के लिए अपने मैमोरी कार्ड का एक भाग सेलेक्ट करें और ओके पर क्लिक कर दें। हमने 1.5जीबी सेलेक्ट किया है। पढ़े: घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल से बनाएं बिना बिजली वाला कूलर!