Move to Jagran APP

ऐसे अपने स्मार्टफोन में करें Android O का बीटा वर्जन इंस्टॉल, जानें सभी नए फीचर्स और बदलाव

हम आपको बताते हैं की Android O के बीटा वर्जन को अपने स्मार्टफोन में किस तरह इन्स्टॉल किया जा सकता है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 18 May 2017 05:15 PM (IST)
ऐसे अपने स्मार्टफोन में करें Android O का बीटा वर्जन इंस्टॉल, जानें सभी नए फीचर्स और बदलाव

नई दिल्ली। डेवेलपर्स प्रीव्यू के बाद गूगल Android O का बीटा वर्जन Google I/O 2017 में रिलीज कर दिया है। Android O एंड्रायड नॉगट का अपग्रेडेड वर्जन है। गूगल ने अपने डेवलपर प्रीव्यू रिलीज के साथ इस आने वाले नए फीचर के बारे में जानकारी दी थी। अब Android O बीटा दुनियाभर में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल ने Android O में कई नए फीचर्स उपलब्ध कराये हैं। गूगल की वार्षिक डेवलपर कांफ्रेंस में बड़ी घोषणाओं के तहत कंपनी का AI और मशीन लर्निंग पर आधारित असिस्टेंट सबसे अधिक चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा जीमेल स्मार्ट रिप्लाई, गूगल लेंस और गूगल फोटोज जैसे नए फीचर्स का भी एलान किया गया है। सबसे पहले हम आपको बताते हैं की अब तक Android O के डेवेलपर्स प्रीव्यू वर्जन 1 और बीटा वर्जन/ डेवेलपर्स प्रीव्यू वर्जन 2 में क्या नया देखने को मिला:

Android O के सभी नए फीचर्स और बदलाव:

Android O डेवलपर प्रीव्यू 2 में उपलब्ध नए फीचर्स:

  • पिक्चर इन पिक्चर
  • नोटिफिकेशन डॉट्स
  • स्मार्ट टेक्सट सेलेक्शन
  • ऑटोफिल
  • वाइटल्स

Android O डेवलपर प्रीव्यू 1 में उपलब्ध नए फीचर्स:

  • नोटिफिकेशन्स हैंडलिंग
  • क्विक सेटिंग्स
  • एप बैजेज
  • सेटिंग्स मैन्यू
  • स्टेट्स बार
  • सिस्टम यूआई ट्यूनर
  • डू नॉट डिस्टर्ब
  • नेविगेशन बार
  • लॉक स्क्रीन
  • पिक्चर इन पिक्चर सपोर्ट
  • ऑडियो
  • फिजिकल कीबोर्ड सपोर्ट
  • बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट्स
  • अडेप्टिव आइकन्स
  • ऑटोफिल एपीआई

आप में से कई यूजर्स एंड्रायड के इस नए वर्जन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते होंगे। हम आपको बताते हैं की Android O के बीटा वर्जन को अपने स्मार्टफोन में किस तरह इन्स्टॉल किया जा सकता है।

स्टेप 1: 

एंड्रायड के इस नए वर्जन को डाउनलोड करने से पहले याद से अपने फोन के डाटा का बैकअप ले लें। डाटा का बैकअप लेने के लिए आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या गूगल ड्राइव की मदद ले सकते हैं।

स्टेप 2: 

जैसा की आपको पता है की यह एंड्रायड का बीटा वर्जन है, तो आपको इसके लिए पहले साइनअप करना होगा। साइनअप करने के लिए सबस पहले google.com/android/beta पर जाएं और अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें।

स्टेप 3: 

Android O को केवल गूगल नेक्सस, नेक्सस 5 एक्स, नेक्सस 6पी, नेक्सस प्लेयर, पिक्सल सी और पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स ही इन्स्टॉल कर सकते हैं। तो अगर आपके पास ये डिवाइस है तो ही आप Android O का बीटा वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप 4: 

लॉगिन करने के बाद आपको एनरोल करना होगा। Enroll Device पर क्लिक करने के बाद आपको फोन पर अपडेट का एक मैसेज मिलेगा। इसके बाद फोन में आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इस तरह आपके सामने Android O को अपने फोन में अपडेट करने का विकल्प मिलेगा। किसी कारण से अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलता तो अपने फोन की सेटिंग्स में About Phone में जाकर आप इसे अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

In Depth स्टोरी, फिंगरप्रिंट स्कैनर किस तरह करता है काम, जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स

अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर सिस्टम रीस्टोर का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या हैं फायदे

महज चंद सेकेंड्स में ही किसी का भी फोन होगा आपके कंट्रोल में, जानें कैसे