अभी इसी वक्त ऐसे डाउनलोड करें एप्पल का iOS 10
एप्पल कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 10 रिलीज कर दिया है। iOS 10 में कई बदलाव किए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे
नई दिल्ली। एप्पल कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 10 रिलीज कर दिया है। iOS 10 में कई बदलाव किए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। इस अपडेट में यूजर्स को मैसेजेस, सिरी, लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशन, कंट्रोल सेंटर 3डी टच, फोटोज, मैप्स, म्यूजिक आदि में शानदार बदलाव दिखाई देंगे। तो चलिए आपको बता दें कि आप अपने फोन में iOS 10 को कैसे अपडेट कर सकते हैं।
फोन से iOS 10 को कैसे करें अपडेट?
2. फिर सॉफ्टवेयर अपडेट को क्लिक करना है।
3. यहां डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करना है जिसके बाद आपका फोन iOS 10 में अपडेट हो जाएगा। इस प्रक्रिया मे कुछ मिनट लग सकते हैं।
(ध्यान रहे कि फोन को iOS 10 में अपडेट करने से पहले अपने आईफोन या आईपैड का बैकअप ले लें। इसके बाद फोन को चार्जिंग में लगाएं और वाइ-फाइ से कनेक्ट करें।)
iTunes के जरिए iOS 10 को कैसे करें अपडेट?
1. iOS 10 को iTunes के जरिए भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपके पीसी/मैक में iTunes के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।
2. इसके बाद अपनी डिवाइस को पीसी/मैक से कनेक्ट करें।
3. इसके बाद अपनी डिवाइस को सेलेक्ट करें और Summary पर क्लिक करें। फिर आपको Check for Update पर टैप करना है।
4. आपके पास Download and Update का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका फोन iOS 10 में अपडेट हो जाएगा।
तो इन दो तरीकों से आप अपनी एप्पल डिवाइस iOS 10 में अपडेट कर सकते हैं। कंपनी ने iOS 10 के जरिए अपने यूजर्स के अनुभव को दोगुना करने की पूरी कोशिश की है।
यह भी पढ़े,
नहीं पता अपने पार्टनर के फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक, इस तरह करें पता